देश

बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक प्रदेश संयोजक विजय बघेल के नेतृत्व में संपन्न

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : रायपुर। बीजेपी घोषणा पत्र समिति की बैठक कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश संयोजक विजय बघेल के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में समिति के कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही समिति के कार्यों का विस्तार भी किया गया। बैठक में घोषणा पत्र समिति को विस्तार देते हुए विभागवार 15 उपसमिति समिति बनाएं है। समिति के सदस्य सचिव पंकज झा होंगे।

Advertisement
Advertisement

बैठक में घोषणा पत्र समिति में डॉक्टर सलीम राज को नए सदस्य के रूप में व समिति के प्रचार प्रसार तकनीकी सहायता आदि के लिए प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल, सोशल मीडिया संयोजक सोमेश पांडे आई टी विभाग सुनील पिल्लई को दायित्व दिया गया है।
 
बैठक में अभी तक हुए कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। प्रदेश संयोजक विजय बघेल, सहसंयोजक अमर अग्रवाल, रामविचार नेताम, शिवरतन शर्मा व वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर साहू द्वारा 65 विधानसभा में जाकर समाज के विभिन्न वर्गों से मिलकर घोषणा पत्र हेतु एकत्र किए गए सुझाव की जानकारी दी गई।

Advertisement

भाजपा प्रदेश घोषणा पत्र समिति को अभी तक व्हाट्सएप एवं मेल आईडी में सभी विधानसभा की सुझाव पत्रिका में से लगभग 135000 सुझाव प्राप्त हो चुके हैं। बैठक में सुझाव को विभागवार अलग-अलग करने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
उप समिति पूरे प्रदेश में 16 सितंबर से 30 सितंबर तक अपने विभाग के अनुसार आम जनता से मिलकर उनके सुझाव लेंगे।

Advertisement

घोषणा पत्र समिति द्वारा बनाए गए उप समिति है – कृषि, कृषक कल्याण एवं जल शक्ति, सहकारिता, में चंद्रशेखर साहू को संयोजक एवं संदीप शर्मा, आत्मानारायण पटेल को सदस्य बनाया गया है। इसी तरह पंचायत और ग्रामीण विकास में रामविचार नेताम को संयोजक एवं भरत वर्मा, रामकुमार भट्ट विक्रम शाह को सदस्य, शहरी विकास और इन्फ्रास्ट्रक्टर में मधुसूदन यादव को संयोजक व रणविजय सिंह केदार नाथ गुप्ता को सदस्य, समाज कल्याण संयोजक सुश्री लता उसेंडी व विभा अवस्थी को सदस्य, ओबीसी भैयालाल रजवाड़े संयोजक व दीपक साहू, रामकृष्ण धीवर सदस्य, एससी संयोजक कमलादेवी पाटले व सदस्य डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, रामकुमार भट्ट को सदस्य बनाया गया है।

एसटी संयोजक महेश गागड़ा व सदस्य कमलभान सिंह, रामलखन पैकरा, शासकीय कर्मचारी और अधिकारी ओपी चौधरी संयोजक व पंकज झा एवं विजय शंकर मिश्रा को सदस्य बनाया गया है। युवा कल्याण और खेल रवि भगत संयोजक, टिकेश्वर जैन, विक्रम शाह सदस्य, महिला एवं बाल विकास श्रीमती रंजना साहू संयोजक, श्रीमती चंपादेवी पावले, विभा अवस्थी सदस्य, स्वास्थ्य डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी संयोजक, डॉ. विजय शंकर मिश्रा सदस्य, वित्त आंकलन अमर अग्रवाल संयोजक, केदारनाथ गुप्ता एवं रणविजय सिंह सदस्य, शिक्षा, मीडिया एवं संचार शिवरतन शर्मा संयोजक एवं चंद्रशेखर साहू एवं पंकज झा को सदस्य बनाया गया है। व्यवसाय, फूटकर व्यवसायी केदारनाथ गुप्ता संयोजक, ड्राफ्ट समिति पंकज कुमार झा संयोजक, शिवतरन शर्मा व चंद्रशेखर साहू सदस्य बनाए गए है।
सभी 15 उपसमितियां पूरे प्रदेश में प्रवास कर 90 विधानसभा में विषयवार आम जनता से सुझाव प्राप्त करेंगे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button