Uncategorized

कानपुर में भाजपा नेता ने हड़पी 10 करोड़ की जमीन, सीएम योगी के नाम खत लिखकर किसान ने की

(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के कानपुर में भाजपा नेता द्वारा 10 करोड़ की जमीन हड़पने की बात सुसाइड नोट में लिखकर एक किसान ने खुदकुशी कर ली। वह कई दिन से तनाव में था। किसान शनिवार सुबह घर से निकला और ट्रेन के सामने कूद गया।

मुख्यमंत्री को संबोधित सुसाइड नोट में उसने जमीन हड़पने का वाकया लिख कर न्याय की मांग की है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये घटना चकेरी का है। खुदकुशी करने वाले बाबू सिंह यादव (50) की पत्नी बिटान ने बताया कि भाजपा नेता अंशु दिवाकर, बबलू यादव, राजेंद्र ने पति को धोखा देकर उनकी 10 बीघा जमीन की रजिस्ट्री करा ली। नौ करोड़ का बोगस चेक देकर रजिस्ट्री के बाद छीन लिया।

जब तक वह कुछ करते, जमीन किसी अन्य को बेच दी। शुक्रवार को पति ने जब अपनी जमीन पर प्लाटिंग देखी तो वह तनाव में आ गए। वहां से लौटने के बाद उन्होंने पत्नी और दोनों बेटियों से इस बारे में बात की। यह भी कहा कि अब जिंदगी कैसे कटेगी।

पत्नी के मुतबिक जब शनिवार सुबह 5:30 बजे उसकी नींद खुली तो पति घर पर नहीं थे। 6:30 बजे ग्रामीणों के शोर से पता चला कि पति ट्रेन से कट कर जान दे दी है। ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। पत्नी बिटान ने जमीन वापस दिलाने और पति को खुदकुशी पर मजबूर करने वालों को फांसी की मांग की है।

सुसाइड नोट में सीएम को याद दिलाया कानून

बाबू सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित सुसाइड नोट में कानून याद दिलाया है। उन्होंने लिखा, ‘आपसे मेरी शिकायत है कि आपके राज्य में आप की ही पार्टी के सदस्य आपका ही कानून तोड़ रहे हैं। आपकी केन्द्र सरकार ने लागू किया था कि कोई भी लेनदेन 20,000 से ऊपर का रजिस्ट्री से होगा।

मुझे छह करोड़ 29 लाख की चेक देकर मेरी छह बीघा जमीन ले ली गई। चेक लोकल थी। और क्या लिखूं। लिखने का तो बहुत कुछ है। जीने का कुछ मतलब नहीं बना। सारे फोटो फोन में हैं। आत्महत्या के जिम्मेदार प्रिय रंजन दिवाकर, बबलू यादव। हो सके तो बच्चों को न्याय मिले। छोटू बाय। (छोटू बाबू सिंह की छोटी बेटी का नाम है।)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button