देश

भाजपा अब एक्शन मोड में… महाराष्ट्र में होगा..!

(शशि कोन्हेर) :शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे  की बगावत के बाद महाराष्‍ट्र में मची सियासी खींचतान के बीच भाजपा भी सक्रिय हो गई है।भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्‍ली पहुंचे हैं जहां उनकी पार्टी के दिग्‍गज नेताओं के साथ बैठक होनी है।

इससे पहले मुंबई में उनकी राज्‍य भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं से चर्चा हो चुकी है। वरिष्‍ठ भाजपा नेताओं के बयानों से संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी सूबे में जारी सियासी नाटक को अब और बर्दाश्‍त करने की स्थिति में नहीं है।

वरिष्‍ठ भाजपा नेताओं के बयानों से ऐसा मालूम पड़ता है कि भाजपा अब ‘वेट एंट वाच’ के मोड से बाहर निकल कर स्थितियों को संभालने की दिशा में बढ़ना चाहती है। हाल ही में भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा था कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी की सरकार  दो से तीन दिनों की मेहमान है।

यही नहीं सूबे के भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने भी कहा था कि वह मुंबई में फडणवीस के आधिकारिक आवास पर एक बैठक में शामिल हुए थे, जहां पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

हालांकि मुनगंटीवार ने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर ‘वेट एंड वाच’ का रुख बनाए हुए है। लेकिन सूबे के पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस  की सक्रियता से संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी अब ‘वेट एंड वाच’ के मोड से बाहर निकलकर सूबे में जारी उठापटक  की स्थितियों को संभालना चाहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button