देश

भगत सिंह कोश्यारी की धरी रह गई होशियारी.. अब पीएम को लिखा पत्र… सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहता हूं

(शशि कोन्हेर) : पिछले दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि वे सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहते हैं। उन्होंने संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की है। भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को कहा, ‘मैंने पीएम मोदी को अपनी सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने की इच्छा से अवगत कराया है।’

बता दें कि कोश्यारी ने मराठा क्षत्रप शिवाजी महाराज पर दिए बयान के बाद ही गवर्नर से इस्तीफा देने के संकेत दिए थे। उन्होंने होम मिनिस्टर अमित शाह को पत्र लिखकर शिवाजी महाराज पर अपनी टिप्पणी पर खेद जाहिर किया था। इसके अलावा अमित शाह से पूछा है कि वही बताएं कि आखिर मैं अब क्या करूं?

अब उन्होंने पीएम मोदी को भी अपनी इच्छा से अवगत करा दिया है। कोश्यारी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है और उन्हें सूचित किया है कि वह “सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त” होना चाहते हैं। राजभवन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “राज्यपाल कोश्यारी ने अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य इत्मीनान की गतिविधियों में बिताने की इच्छा व्यक्त की है।”

कोश्यारी ने एक बयान में कहा, “संतों, समाज सुधारकों और बहादुर सेनानियों की भूमि महाराष्ट्र जैसे महान राज्य के राज्य सेवक या राज्यपाल के रूप में सेवा करना मेरे लिए पूर्ण सम्मान और सौभाग्य की बात थी।” उन्होंने कहा, “पिछले तीन साल से कुछ ज्यादा समय के दौरान महाराष्ट्र की जनता से मिले प्यार और स्नेह को मैं कभी नहीं भूल सकता। माननीय प्रधानमंत्री की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान, मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में बिताने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है। मुझे माननीय प्रधानमंत्री से हमेशा प्यार और स्नेह मिला है और मुझे इस संबंध में भी ऐसा ही मिलने की उम्मीद है।”

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button