Uncategorized

चीन की जेल में बंद आस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार ने बताई दर्दनाक कहानी, कहा-

(शशि कोन्हेर) : चीन में जासूसी के जुर्म में दोषी ठहराई गईं चीनी-आस्ट्रेलियाई महिला पत्रकार ने एक पत्र के माध्यम से जेल की स्थितियों को बताया है और कहा है कि उन्हें साल में सिर्फ 10 घंटे धूप में खड़े होने की इजाजत है। गिरफ्तारी के तीन साल होने पर पत्रकार चेंग लेई ने अपने देश आस्ट्रेलिया के लिए अपना प्यार जाहिर किया है।

बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान उन्हें पिछले साल राष्ट्रीय सुरक्षा के आरोपों में दोषी पाया गया था। हालांकि उन्हें अभी सज नहीं सुनाई गई है। वह चीन के सरकारी प्रसारक में काम करती थी।

लेई (48) ने पत्र में कहा है कि जब से उन्हें हिरासत में लिया गया है, उन्होंने कोई पेड़ नहीं देखा है और वह सूरज की रोशनी से भी महरूम हैं। यह पत्र लेई के सहयोगी निक कायले ने साझा किया है। पत्र में लेई ने कहा कि मेरी कोठरी में एक खिड़की के जरिए सूरज की किरणें आती हैं लेकिन मैं साल में सिर्फ 10 घंटे के लिए ही धूप में खड़ी हो सकती हूं।

रिहाई की कोशिशों में जुटी आस्ट्रेलियाई सरकार : आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वान्ग ने कहा कि राष्ट्र लेई और उनके परिवार का समर्थन करना जारी रखेगा तथा देश उनके हितों और कल्याण का हिमायती है।

वान्ग ने एक बयान में कहा कि लेई का संदेश ‘हमारे देश के लिए उनके गहरे प्रेम’ को स्पष्ट करता है और आस्ट्रेलिया के सभी लोग चाहते हैं कि वे अपने बच्चों और परिवार से मिलें।

उन्होंने लेई के लिए अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार न्याय, प्रक्रियात्मक निष्पक्षता और मानवीय व्यवहार के बुनियादी मानकों को पूरा करने की मांग की। लेई जब 10 साल की थीं तब अपने परिवार के साथ आस्ट्रेलिया चली गई थीं और और सरकारी प्रसारक सीसीटीवी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के साथ काम करने के लिए चीन लौटी थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button