छत्तीसगढ़

शासकीय  महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव  एवं पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर (सरगुजा) जंप क्षेत्र  के ग्राम जूनाडीह स्थित आईटीआई  भवन में संचालित शासकीय  महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एन सिंह के अध्यक्षता में 28 जनवरी दिन शनिवार को सुबह 11:30 बजे वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव , जनपद उपाध्यक्ष व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अमित सिंह देव, लुण्ड्रा विधानसभा विधायक प्रतिनिधि कृपा शंकर गुप्ता, जिला पंचायत मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव सरपंच श्रीमती जुगमति मझवार उपस्थित रहे।

Advertisement

महाविद्यालय के छात्रों द्वारा पुष्प वर्षा कर बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत कर किया गया। कार्यक्रम आरंभ के पहले  अतिथियों  द्वारा माता सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष धूप दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्यकिय गीत -अरपा पैरी के धार तथा माता सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  शासकीय  महाविद्यालय  के प्राचार्य एव शिक्षक  छात्र छात्राओं के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर मचासीन अतिथियों का  स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र छात्राओं ने अतिथियों के सम्मुख स्वागत गीत पेश  करते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी ।

Advertisement
Advertisement

साथ ही मंच से महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर पी एन सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को आगामी वार्षिक परीक्षाओं में होने वाली  अव्यवस्थाओं  तथा महाविद्यालय में शुद्ध पेयजल, शिक्षकों के कमी जैसे दूसरे अन्य ज़रूरियातो से अवगत कराया ।  कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि राकेश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा – महाविद्यालय में कमियां हैं और कमियों का जिक्र आया है। निश्चित रूप से कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक टी   एस 0सिंहदेव वरिष्ठ जनों  से चर्चा कर उन कमियों अव्यवस्थाओं को दुर किये जाने का प्रयास किया जायेगा।  विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव ने अपने संबोधन में कहा –

Advertisement


माननीय टी0 एस0 सिंह देव के पहल पर नवीन महाविद्यालय क्षेत्र को मिला है यकीनन सराहनीय है।
जंप उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अमीत सिंह देव ने कहा  कालेज  खुल जाने से आसपास के पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिल रहा है।

Advertisement


कालेज में बुनियादी मूलभूत असुविधाओं को यथाशीघ्र दूर कराये जाने भरोसा दिलाया।  साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।  दूसरे मचासीन अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।  जनप्रतिनिधियों के हाथों नवीन महाविद्यालय के 107 छात्र छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।


इस दौरान  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शैलेंद्र गुप्ता रमेश जायसवाल, शराफत अली, अशोक अग्रवाल, जगरोपन यादव, राम सुजान दिवेदी ,दीपक पैकरा, मकसूद हुसैन, शैलेश पांडे,  सहित जनभागीदारी समिति के सदस्य गणों स्थानीय पत्रकार व बड़ी संख्या में शासकीय नवीन महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button