देश

नक्शे पर विवाद के बीच जी-20 से भी शी जिनपिंग का किनारा….व्लादिमीर पुतिन पहले ही नहीं आ रहे


(शशि कोन्हेर) : भारत और चीन में मामले से परिचित सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अगले सप्ताह भारत में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने की संभावना बेहद कम है। इससे पहले पुतिन ने भी जी-20 के लिए भारत आने से इनकार कर दिया है। बता दें कि दो दिन पहले चीन ने नक्शे पर अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को अपना हिस्सा बताकर भारत को भड़काने की कोशिश की थी।

चीन के एक राजनयिक और एक अन्य जी20 देश की सरकार के लिए काम करने वाले एक अधिकारी के मुताबिक, शी जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग के नई दिल्ली में 9-10 सितंबर की बैठक में बीजिंग का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद है। हालांकि इस मामले में भारतीय और चीनी विदेश मंत्रालयों के प्रवक्ताओं ने टिप्पणी के अनुरोधों का जवाब नहीं दिया है।

भारत में शिखर सम्मेलन को एक ऐसे स्थान के रूप में देखा जा रहा हैं, जहां चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच मुलाकात हो सकती है, दोनों ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि की है। दोनों मुल्क दुनिया की महाशक्तियां हैं, ऐसे में दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की मुलाकात से कई प्रकार के व्यापार और भू-राजनीतिक तनावों से खराब हुए संबंधों को मधुरता मिल सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button