छत्तीसगढ़

पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा विंग के नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय भीमनानी ने यूवा विंग वार्ड अध्यक्षों के साथ बैठक कर की महत्वपूर्ण चर्चा

Advertisement

बिलासपुर : पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय भीमनानी ने युवा विंग वार्ड अध्यक्षों के साथ कल दिनांक 8 अगस्त को श्री मोटूमल भीमनानी सेवासदन गोल बाजार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की।

Advertisement
Advertisement


इस बैठक में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग बिलासपुर शहर के विभिन्न वार्डों के युवा विंग अध्यक्ष एवं वहां के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement


बैठक में सर्वप्रथम अजय भीमनानी ने उपस्थित युवा विंग वार्ड अध्यक्षों को संबोधित करते हुए सबसे आह्वान एवं निवेदन किया कि उनके कार्य वर्ष में युवा विंग के प्रत्येक वार्ड के सभी सदस्यों का साथ होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
बिलासपुर सिंधी समाज के युवा अधिक से अधिक संख्या में वार्ड युवा विंग के साथ तथा सेंट्रल युवा विंग के साथ जुड़े, जिससे कि सबका साथ-समाज का विकास का जो संकल्प लेकर वो अध्यक्ष पद पर आए हैं इसका पूर्ण रूप से निर्वाहन हो सके।

Advertisement


इसके पश्चात अजय ने सभी वार्ड युवा विंग अध्यक्षों को बारी बारी अपने विचार एवं सुझाव व्यक्त करने के लिए आग्रह किया।
जिसमें कई युवा विंग वार्ड अध्यक्षों द्वारा कई अच्छे सुझाव भी सामने आए, सभी ने अपने विचार व्यक्त किये एवं सभी ने अजय की मंशा का स्वागत करते हुए आश्वासन दिया कि हर एक युवा विंग वार्ड में अधिक से अधिक सदस्यों को सम्मिलित किया जाएगा तथा समस्त कार्यक्रमों में सभी युवा विंग वार्डों  द्वारा सक्रिय भागीदारी दी जाएगी एवं मिलकर सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना योगदान दिया जाएगा।


बैठक के पश्चात स्वल्पाहार का आयोजन भी किया गया था
इस बैठक में युवा विंग के
अजय भीमनानी, नीरज जग्यासी, विशाल पमनानी, सूरज हरियानी, अविनाश चौधरी, संतोष नागदेव, दिनेश जोतवानी, राहुल छुगानी, विकास खटवानी, राजकुमार जेसवानी, अविनाश मोटवानी,राज छगानी, अनिल सोडेजा, नितेश रामानी, नवीन लालवानी, महेश नारवानी, संतोष पोपटानी, अजय पोपटानी, गोलू पंजवानी, लकी धमेचा, सन्नी गंगवानी, विशाल डंगवानी एवं अन्य सम्मान्नीय सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button