छत्तीसगढ़

आखिर अपनी औकात में आ ही गया नकचढ़ा नींबू….!

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – 2 माह से लगातार अपनी आसमानी कीमतों के कारण आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुका था नींबू। हालत यह थी कि शहर के सब्जी बाजारों में एक नींबू ₹10 से कम में नहीं मिल रहा था। उस पर, उस 10 रुपट्टी वाले नींबू में पूरी ताकत लगा कर निचोड़ने पर भी 4-6 बूंद से अधिक रस निकालना मुश्किल था। पर लोग मजबूर थे। दिल्ली से लेकर बिलासपुर तक हर कहीं नींबू की कीमतें एकाएक आसमान चढ गई थीं। बताया जा रहा था कि नींबू की बाहर से आने वाली आवक कम हो गई थी। वही शादियों और गर्मियों के कारण बिलासपुर में नींबू की खपत और मांग दोगुनी हो गई थी। जिससे, नींबू इतराने लगा और उसकी कीमतें आम आदमी के पहुंच से बाहर होती गई। लगातार दो तीन माह से बीते 7 दिनों तक नींबू की कीमतों का यही हाल बना रहा।

लेकिन इसके बाद से लगातार नींबू की कीमतों में गिरावट आने लगी। और बृहस्पतिवार तक हालत यह हो गई कि ₹10 में छोटा और कम रस वाला 6 से 7 नींबू मिलने लगा। वही अच्छा नींबू भी ₹10 में 4 नग पर उतर आया। बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश के कन्नूर क्षेत्र से बिलासपुर मैं होने वाली नींबू की आवक काफी बढ़ गई है। वही बादल पानी के मौसम और नींबू के महंगे होने से लोगों ने नींबू खरीदना ही बंद कर दिया था जिससे उसकी मांग में कमी आ गई। इसका परिणाम यह हुआ कि नींबू को ₹10 में एक नींबू की जिद छोड़ कर 10 रुपय में 6 नीबू की अपनी औकात पर आना पड़ा। बहरहाल, नींबू की मौजूदा कीमतें, लोगों को राहत का एहसास करा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button