अपनी गलती आखिरकार मान ही ली ग्रैंड अम्बा में हंगामा खड़ा करने वालों ने….
(नीरज शर्मा के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – बीते दिनों शहर के प्रतिष्ठित होटल में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में आखिरकार घटना मे शामिल लोग दीपक विधानी, नवीन जसवानी, राजेश जसवानी, राहुल जसवानी ने होटल ग्रैंड अम्बा पहुचकर होटल संचालक अशोक टुटेजा व उनके बेटे सुमित टुटेजा और होटल के सभी स्टाफ से माफी मांगी और कहा हमने गुस्से में ये सब किया था। जिसके लिए हमे खेद है, आगे ऐसी गलती दोबारा नही होगी, होटल संचालको ने मानवता का परिचय देते हुए सभी को माफ किया।
पढ़िये क्या था पूरा मामला- पार्किंग को लेकर 7 दिसम्बर को होटल ग्रैंड अम्बा में मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसमे बाराती पक्ष और होटल वालो के बीच विवाद हुआ था, सीसीटीवी वीडियो फुटेज में मारपीट की घटना रिकॉर्ड हो गई थी, मामले को लेकर सिख समाज और होटल एसोसिएशन के लोगों ने आईजी को ज्ञापन देकर घटना की निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग की थी। इस मामले में आईजी रतन लाल डांगी ने समाज के लोगों और होटल के संचालक को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था। देखिये वीडियो 👇👇