देश

टीम इंडिया को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, अभी…!!

Advertisement

(शशि कोन्हेर) :पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बताया है कि भले ही टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के हाथों हार गई हो, लेकिन उनको अभी भी लगता है कि धीमी शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 की ट्राफी अपने नाम कर सकती है। वीरेंद्र सहवाग का ये भी कहना है कि खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम को बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत है।

Advertisement

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने ‘टीम इंडिया’ को 151 रन पर रोककर और लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की थी। विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान की भारत पर ये पहली जीत थी। भारत को अब अपने दूसरे मुकाबले में 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ना है।

Advertisement

वीरेंद्र सहवाग का कहना है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम अभी भी विश्व कप जीत सकती है। उन्होंने ये भी कहा है कि अगर टीम इंडिया हार भी जाती है तो फिर भी हमें टीम का समर्थन करने की जरूरत है। सहवाग ने अपने शो वीरूगीरी में कहा, “मेरे हिसाब से टीम इंडिया ही इस टी20 वर्ल्ड कप को जीतेगी। उन्हें यहां से आगे सिर्फ बेहतर क्रिकेट खेलनी होगी। हम हमेशा अपनी टीम के लिए खुश होते हैं जब वह जीतती है, लेकिन जब वह हारती है तो हमें उसका और भी अधिक समर्थन करना चाहिए। इसलिए मेरा मानना है कि भारत टी20 वर्ल्ड कप जीत सकता है।”

दूसरी ओर, पाकिस्तान आइसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के एक कदम और करीब हो गई है, क्योंकि पाकिस्तान ने अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराया है। उसी के बारे में बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की संभावना लगभग तय है, क्योंकि उसके अगले मैच अफगानिस्तान, स्काटलैंड और नामीबिया के खिलाफ हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button