राजनांदगांव

जिले के गंडई ब्लॉक में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए युवा नेता अभिमन्यु मिश्रा, युवा कांग्रेस की गतिविधियों से कराया अवगत

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – जिले के गंडई ब्लॉक में कांग्रेस जनों द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें राजनांदगांव शहर के युवा नेता अभिमन्यु मिश्रा अपने सहयोगियों सहित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Advertisement


बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्र में आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वर्तमान गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की व पूरे क्षेत्र की राजनीति में युवाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने युवा कांग्रेस की रणनीति पर भी चर्चा की । छत्तीसगढ़ सरकार व युवा कांग्रेस द्वारा चालये जा रहे अभियान व कार्यक्रमों से अवगत कराया।

Advertisement


बैठक के दौरान अभिमन्यु मिश्रा ने मुख्य रूप से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सहित युवा कांग्रेस द्वारा चालये जा रहे कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल व एक बूथ दस यूथ अभियान के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा अपनी योजनाओं के द्वारा जन जन को लाभ पहुचाने का कार्य किया है व युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश प्रभारी एकता ठाकुर व प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार व गरिमामयी उपस्थित में पूरे प्रदेश सहित राजनांदगांव में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जिले में भी चुनावी बिगुल फूंक दिया है, युवा कांग्रेस के कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल एवं एक बूथ दस युथ एक सामान्य से कार्यकर्ता को भी संगठन से सीधे जुड़ने का मौका देते हैं जहां एक ओर यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता में माध्यम से एक कार्यकर्ता अपने बोलने की क्षमता के आधार पर सीधा राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकता है वहीं ज़मीनी कार्य करने वाला कार्यकर्ता एक बूथ दस युथ अभियान के ज़रिए अपनी प्रतिभा दिखा सकता है।


उक्त बैठक के ज़रिए युवाओ को इन सभी बातों से अवगत कराने के अलावा क्षेत्र के युवाओ को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करने का भी संकल्प लिया, उक्त बैठक में युवा नेता अभिमन्यु मिश्रा सहित, वरिष्ठ कांग्रेस नेता धर्मराज ताम्रकार, ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष(गंडई व छुईखदान) विश्वराज ताम्रकर, प्रफुल्ल तायड़े, सुधांशु झा, निहाल नक़वी, महेंद्र तायड़े, सूरज यादव, दीपक यादव, हेमंत सोनी ,दिलावर खान , पंचराम यदु , शिवेंद्र नामदेव, हरि सेन, राधेश्याम यादव ,मैनु दीन सोलंकी, अखिल मिश्रा,मनेन्द्र सोनी,ओम प्रकाश यादव, रंजीत रजक,अखमल खान,मगन सोनी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button