देश

आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में 2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, सेना के दो जवान भी शहीद…

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इस दौरान दो जवान भी शहीद हो गए। आतंकियों ने पिछले करीब 24 घंटे में दूसरी बार घुसपैठ की कोशिश की है। आतंकियों की तरफ से फायरिंग और ग्रेनेड फेंकने के बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी आतंकी मारे गए। उनके पास से दो एके-47 और काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। इस दौरान नायब सुबेदान श्रीजीत एम और सिपाही एम। जसवंत रेड्डी शहीद हो गए।

Advertisement

मुठभेड़ के दौरान दोपहर में एक आतंकी ने गुफा से निकलकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इससे सेना की 17 मद्रास रेजीमेंट के नायब सूबेदार श्रीजीत और सिपाही जसवंत रेड्डी शहीद हो गए। गोलीबारी में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर उत्तरी कमान अस्पताल उधमपुर ले जाया गया। जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो आतंकी ढेर कर दिए। दोनों आतंकी पाकिस्तानी हैं जिनकी पहचान की जा रही है। शहीदों के पार्थिव शरीर देर शाम सुंदरबनी ब्रिगेड हेडक्वार्टर में पहुंचाए गए।

Advertisement

नियंत्रण रेखा पर सुंदरबनी सेक्टर के गांव दादल में 29 जून को संदिग्ध देखे गए थे, जिनकी तलाश में पूरे इलाके को लगातार खंगाला जा रहा था। यह संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकी थे जो दादल के जंगलों में स्थित एक गुफा में छिपे बैठे थे। सेना ने क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा। वीरवार सुबह तकरीबन दस बजे के करीब जब आतंकियों के इस दल ने सेना के दल को अपने पास आते देखा तो ग्रेनेड फेंककर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा दिया।

दुरूह भौगोलिक क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे सेना के एक नायब सूबेदार समेत दो जवान शहीद हो गए। एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। कुछ और आतंकी होने के अंदेशे पर सेना की ओर से इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button