देश

देशभर में बढ़ने लगे कोविड-19 के मामले….

नई दिल्ली – देश में कोरोना के मामलों ने एक बार फि‍र से रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में 20 दिसंबर को कोविड-19 के 300 नए सक्रिय मामले सामने आए हैं। जिसमें 3 संक्रमित मरीजों की मौत की खबर है। देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2669 है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, गुरुवार सुबह 8 बजे तक देशभर में दर्ज किए गए 358 कोविड-19 ​​संक्रमणों में से 300 केरल से थे, जिससे राज्य में सक्रिय मामले 2,341 हो गए। राज्य में हुई तीन मौतों के साथ तीन साल पहले फैलने के बाद से केरल में मरने वाले लोगों की कुल संख्या 72,059 तक पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, केरल समेत देश के कई राज्‍यों में कोव‍िड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी र‍िकॉर्ड की जा रही है। आंकड़ों के मुताब‍िक, भारत में पिछले 24 घंटे में 614 नए कोविड मामले सामने आए हैं, जबकि भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2669 है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button