जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केसरवानी ने रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष को ट्रेनें नियमित करने बाबत सौपा ज्ञापन
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष श्री विजय केसरवानी ने आज ट्रेनों को रद्द किए जाने यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी और रेलवे के निजीकरण के विरोध में तथा रद्द ट्रेनों को फिर से बहाल किए जाने के लिए रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जय श्री वर्मा सिंह से बिलासपुर स्टेशन पर भेंट कर उन्हें अपना ज्ञापन सौपा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में यात्री ट्रेनों को रद्द करने यात्री ट्रेनों की लेट लतीफी के खिलाफ कांग्रेस के आवाहन पर जबरदस्त रेल रोको आंदोलन किया गया था। उसके एक दिन बाद ही आज बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केसरवानी ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष जयश्री वर्मा सिंन्हा को ज्ञापन देकर उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सैकड़ो यात्री ट्रेनों को अनेकों बार महीना तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
महीना पहले यात्रा की योजना बनाकर रिजर्वेशन करने वाले यात्री रेलवे के इस मनमानी पूर्ण रवैया से परेशान होते हैं इसी तरह त्योहार छुट्टियों को शादी ब्याह के सीजन में भी रेलवे बिना बताए बिना कारण यात्री ट्रेनों को रद्द कर देती है।
रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किए जाने का कारण मेंटेनेंस को बताया जाता है जबकि इस दौरान उन्हें ट्रैकों पर यात्री ट्रेनों से 50 गुना अधिक क्षमता कि मालवाहक ट्रेनों को चलाया जाता है। अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि केंद्र सरकार यात्री ट्रेनों को नियमित चलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही विकलांग बुजुर्ग रिटायरमेंट वाले सैनिकों छात्रों और बच्चों को पूर्व में मिलने वाली रियायतें बहस की जाए तथा रेलवे के निजीकरण के सिद्धांत पर विराम लगाया जाए।