संसद में संग्राम के बीच मणिपुर जाएगी विपक्षी सांसदों की टीम….सरकार के खिलाफ बड़ा दांव
(शशि कोन्हेर) : संसद में मणिपुर की घटना को लेकर जारी संग्राम के बीच विपक्षी गठबंधन INDIA ने बड़ा फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक INDIA गठबंधन के सांसद मणिपुर का दौरा करेंगे। 29 और 30 जुलाई को यह टीम मणिपुर का दौरा करेगी।
संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री से जवाब मांग रहा है। इसी बीच बुधवार को कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मोदी सरकार के खिलाफ मणिपुर की घटना को लेकर ही अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया। अब INDIA के सांसदों का मणिपुर जाने का ऐलान केंद्र सरकार को घेरने के बड़े प्लान के रूप में देखा जा रहा है।
मणिपुर की घटना पर सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए गुरुवार को विपक्षी सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे थे। उधार गृह मंत्री अमित शाह का कहा है कि सरकार सदन में बयान देने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि मुद्दे को लेकर चर्चा हो लेकिन विपक्ष कोई भी चर्चा नहीं करना चाहता है इसीलिए सदन की कार्यवाही को ठीक तरीके से चलने नहीं दे रहा है। विपक्ष पीएम मोदी के बयान को लेकर ही अड़ा हुआ है। ऐसे में विरोध करने के लिए विपक्षी सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंच गए।
जून के आखिरी में राहुल गांधी ने भी मणिपुर का दौरान किया था। उन्होंने राहत शिविरों में लोगों के साथ मुलाकात की थी। उनके चुराचांदपुर पहुंचने से पहले उनका काफिला रोक लिया गया था।इसके बाद राहुल गांधी को वापस इंफाल एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा और हेलिकॉप्टर से जाना पड़ा। ऐसे में इस बात की आशंका रहेगी कि विपक्षी सांसदों को भी सुरक्षा का हवाला देकर रोकने की कोशिश हो सकती है। हालांकि अगर ऐसा किया जाता है कि संसद में हंगामा और बढ़ जाएगा।