छत्तीसगढ़बिलासपुर

100 लोगों को पटक चुका है और 50 से अधिक लोगों को घायल कर चुका है, शहर  का ये आतंकवादी सांड..!

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। शहर के जूना बिलासपुर क्षेत्र में बीते 1 साल से एक आतंकवादी सांड का खौफ लोगों को डरा रहा है। हटरी चौक, देवांगन मोहल्ला, किला वार्ड और आसपास के गली मोहल्लों में इस सांड के आतंक से लोग थर्राये हुए हैं। बीच सड़क और चौक तथा गली मोहल्ले में बेधड़क घूमने वाले इस साल के हमले में अब तक न मालूम कितने लोग साधारण और बुरी तरह घायल हो चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

जूना बिलासपुर के लोगों ने बताया कि जिस सड़क अथवा गली में लोग इस सांड को खड़े देख लेते हैं। वहां से बिना देर किए उल्टे पांव भाग जाते हैं। अभी तक यह खतरनाक सांड रास्ता चलते 100 लोगों को पटक चुका है। जबकि 50 से अधिक लोग उसके हमले का शिकार होकर घायल हो चुके हैं। मोहल्ले के लोगों ने वार्ड पार्षद और नगर निगम से गुहार लगाई है।

Advertisement

कि इस सांड के आतंक से जूना बिलासपुर को मुक्ति प्रदान करें। नगर निगम के कर्मचारी भी लोगों की तकलीफ देखकर इस सांड को 30 बार से अधिक मर्तबे बड़ी मुश्किल से काऊकेचर में भरकर शहर से कई किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ चुके हैं। लेकिन हर बार यह सांड दो-चार दिन बाद वहां से वापस लौट कर फिर जूना बिलासपुर ने आ धमकता है।

Advertisement

इस आक्रामक आतंकी और हमलावर सांड का खौफ जूना बिलासपुर के लोगों में इस कदर भर गया है कि इसे देखते ही लोग खिसकने भागने लगते हैं। नगर निगम से गुजारिश है कि इस सांड की कोई मुकम्मल व्यवस्था करें अन्यथा जूना बिलासपुर मोहल्ले में किसी दिन इसके हमले की चपेट में आकर लोगों की (खास तौर पर छोटे बच्चों की) जान खतरे में सकती है

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button