बिलासपुर

कछुआ चाल से हो रहे नाला निर्माण का निरीक्षण करने निगम आयुक्त कुणाल दुदावत पहुंचे अरपापार.. धीमी गति से काम करने के लिए लगाई फटकार, नूतन चौक में कांप्लेक्स निर्माण स्थल का भी किया अवलोकन

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत ने अरपापार सरकण्डा वार्ड नंबर 66 में हनु ट्रेडर्स के पास से दैहानपारा पुराना सरकण्डा तक चल रहे नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 3 माह से धीमी गति चल रहे नाला निर्माण के लिए अधिकारियों को फटकार लगाई । श्री दुदावत ने निर्माण कार्य का 7 दिन बाद पुनः निरीक्षण करने आने की बात कही ।

इस दौरान मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद श्रीमती पुष्पा तिवारी ने निगमायुक्त को बताया कि वहां पिछले 3-4 माह वार्ड में नाला निर्माण का काम निर्माण कम प्रयोगशाला अधिक हो गया है। जोन के अधिकारि एई मीनू भगत और एई हितेश मकड़ मौके पे कभी जाते नही है। जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा को इस बात की जानकारी वार्ड पार्षद ने 2 महीने पहले ऑफिस में दी थी कि दोनों इंजीनियर मौके से नदारत रहते है ओर निर्माण का कार्य ठेकेदार के द्वारा बिना किसी दिशा -निर्देश के मनमानीपूर्वक कार्य किया जा रहा है।इससे पूरे क्षेत्र में पानी निकासी की समस्या हल होने के बजाय बढ़ गयी है ,इसके बाद भी इन अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जाती।


3 दिन पूर्व इसकी लिखित शिकायत वार्ड पार्षद ने निगम आयुक्त कुंणाल से दुदावत से वार्ड के नागरिकों के साथ निगम ऑफिस में भेंट कर की थी।वैसे भी सालों से जमे रहने के कारण ये इंजीनियर मनमानी करने से बाज नही आ रहे है। जबकि बांकी कर्मचारियों का ट्रान्सफर हो गया लेकिन इनका नही हुआ है सालों से एक ही जगह पर जमे हुए है।
वहीँ एई हितेश मक्कड़ मूलतः भाटापारा के है। जो प्रतिदिन बिलासपुर आना जाना करते है ,जो कि नियम के खिलाफ है मुख्यालय में इनको रहने का नियम है सालों से ये ऐसे ही कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button