दबाव है, कुछ विधायक छोड़ सकते हैं….अब तो शरद पवार ने भी मान ली पार्टी में टूट की बात
(शशि कोन्हेर) : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कुछ विधायक दल बदल कर सकते हैं। सोमवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने यह दावा किया है। हाल ही में उन्होंने राकंपा प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि एनसीपी नेता अजित पवार और पार्टी सुप्रीमो के बीच आंतरिक खींचतान जारी है।
राउत ने जानकारी दी है कि पवार ने साफ कर दिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं जाएंगे। बैठक को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा, ‘उन्होंने कहा है कि सीबीआई, ईडी, आर्थिक अपराध शाखा और पुलिस की मदद से जिस तरह शिवसेना टूटी, उसी तरह का दबाव एनसीपी को तोड़ने के लिए भी किया जा रहा है। धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन पार्टी भाजपा के साथ नहीं जाएगी। दबाव में कुछ लोग पार्टी छोड़ सकते हैं। यह उनका निजी फैसला होगा।’
खास बात है कि ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में भी राउत ने इस तरह का दावा किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मंगलवार की शाम उद्धव ठाकरे के साथ शरद पवार से मिला। उन्होंने कहा, किसी को भी मन से छोड़कर नहीं जाना है, लेकिन परिवार को टार्गेट किया जा रहा है। किसी को कोई व्यक्तिगत निर्णय लेना होगा तो वो उनकी समस्या है, लेकिन ‘पार्टी’ के तौर पर हम भाजपा के साथ जाने का निर्णय नहीं लेंगे।’