छत्तीसगढ़

आठ व्यापारियों के यहां सक्ती व बाराद्वार में आईटी की दबिश,मचा हडकंप

सक्ती  : सक्ती व बाराद्वार में इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार को आठ व्यापारियों के घर व दुकान में छापा मारा है। इन व्यापारियों में पेट्रोल पंप व जमीन के कारोबार से जुड़े लोग शामिल हैं। इनमें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के घर भी छापा पड़ा है।

Advertisement


जानकारी के अनुसार दोपहर 1.15 बजे आईटी की टीम ने सक्ती आरै बाराद्वार में व्यापारियों के घर छापा मारा। इनमें अरूण अग्रवाल सराफा यापारी, प्रापर्टी कारोबार से जुड़े जगदीश बंसल, पेट्रोल पंप संचालक आनंद अग्रवाल, मोबाइल दुकान संचालक राहुल अग्रवाल, कपड़ा व्यवसायी अनुराग कम्मू अग्रवाल और नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष एवं खनिज न्यास निधि के सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल तथा बाराद्वार में नटवर अग्रवाल और गिरवर अग्रवाल शामिल हैं।

Advertisement

आईटी की टीम आज कई कारों में सवार होकर काफी गोपनीय तरीके से आए और व्यापारियों के घर का दरवाजा अंदर से बंदकर दस्तावेज खंगाले।

Advertisement


इसी तरह बाराद्वार में दोपहर 3.30 बजे आईटी की टीम पहुंची और यहां ठेकेदार नटवर अग्रवाल और राइस मिलर गिरवर अग्रवाल के घर छापेमारी की। बाराद्वार से आईटी की टीम एक घंटे बाद ही निकल गई जबकि सक्ती में कार्रवाई देर शाम तक जारी थी। इस कार्रवाई से बारद्वार के कई व्व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर दी ।

वहीं सक्ती में भी कई व्यापारी शहर छोड़कर बाहर चले गए। अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। बहरहाल छापेमारी की इस बड़ी कार्रवाई से सक्ती, बाराद्वार के व्यापारियों में हडकंप है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button