छत्तीसगढ़

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अधिग्रहण के विषय पर झूठ बोल रही भाजपा: राकेश गुप्ता

(शशि कोन्हेर) : रायपुर : चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अधिग्रहण के विषय में भाजपा के द्वारा लगाए गए आरोप का करारा जवाब देते हुए प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अधिग्रहण के विषय पर झूठ की राजनीति कर रही है असल मायने में भाजपा को चंदूलाल मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है।

Advertisement

बल्कि अपनी ओछी राजनीति की चिंता है।पूर्व की रमन सरकार के द्वारा चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज खोलने के वक्त केंद्र सरकार को दिए गये लेटर ऑफ एसेंशियल के कारण राज्य सरकार ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले 450 बच्चों की भविष्य संवारने के लिए बचाने के लिए मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण किया है और अधिग्रहण करने के लिए तय किए गए मापदंडों का पूरा पालन किया है। यदि राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण नहीं करती तो चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य भी यूक्रेन में पढ़ने वाले मेडिकल छात्रों की भविष्य की तरह अंधकारमय में होता।

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा झूठ बोल रही है। भुगतान की राशि में कोई गड़बड़ी नही है। चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अधिग्रहण के लिए कलेक्टर की अनुशंसा पर कई विभाग उस मेडिकल कॉलेज की संपत्तियों का मूल्यांकन कर रहे है और मूल्यांकन होने के बाद जो तय राशि होगी वह मेडिकल कालेज को भुगतान की जाएगी।  मेडिकल कॉलेज के संचालक मंडल पर जो कर्ज है। उस कर्ज का भुगतान संचालक मंडल करेगा।

Advertisement

राज्य सरकार सिर्फ संपत्तियों के अधिग्रहण की राशि का भुगतान करेगा। एक भी रूपये का अतिरिक्त भुगतान कांग्रेस सरकार के द्वारा नही किया जा रहा। मूल्यांकन के बाद राशि निर्धारित होगी। प्रदेश मे जब नया मेडिकल कॉलेज सरकारी या निजी खुला खोला जाता है तो उसकी नैतिक जिम्मेदारी राज्य सरकार को लेनी पड़ती है। जिससे यदि किसी कारणवश विपरीत परिस्थितियों के चलते वह मेडिकल कॉलेज का संचालन संचालक मंडल नहीं कर सकता।

तो राज्य सरकार उस मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के भविष्य को अंधकारमय  होने नहीं देगी बल्कि मेडिकल कॉलेज का संचालन स्वयं राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी पर करेगी। ऐसे में भाजपा की सरकार के रहते ही चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज संचालन की नैतिक जिम्मेदारी का पत्र केंद्र सरकार को लिखा था। आज विपक्ष में आते ही उसने तक जिम्मेदारी से क्यों भाग रहे हैं?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button