Uncategorized

क्लर्क के घर पड़े छापे में नोटों के बंडलों से भरे कई ब्रीफकेस मिले

(शशि कोन्हेर) :  मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत एक क्लर्क के घर पर की गई छापेमारी में अकूत काली कमाई का पता चला है. इतनी दौलत देख जांच करने पहुंचे अफसर भी दंग रह गए. अब तक क्लर्क हीरो केसवानी के यहां EOW (इकोनॉमिक ऑफेंस विंग)  की छापेमारी में 85 लाख रुपये कैश मिला है.

भोपाल में उसके घर पर अभी भी जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि हीरो केसवानी ने नौकरी की शुरुआत 4 हजार रुपये महीने की सैलरी से की थी और वर्तमान में उसकी सैलरी 50 हजार रुपये महीना है. ऐसे में इतनी काली दौलत ने हर किसी को हैरान कर दिया.

बैरागढ़ में रहने वाले हीरो केशवानी के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में EOW की टीम ने बुधवार सुबह छापा मारा था. उसके पास से अब तक की जांच में करीब 85 लाख रुपये कैश मिल चुका है. इतनी बड़ी रकम ब्रीफकेस में रखी गई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button