बेरोजगारी के बहाने, वरुण गांधी ने एक बार फिर.. अपनी ही पार्टी की केंद्र सरकार को आंखें दिखाईं
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – बीजेपी सांसद वरुण गांधी एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर बरस पड़े हैं,उन्होंने एक बार फिर से बेरोजगारी का मसला उठाते हुए सरकार को घेरा है। पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भारतीय सेना में खाली पड़े पोस्ट को लेकर सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि करीब 1 लाख पद खाली होने के बावजूद सेना में भर्तियां नहीं निकाली जा रही है। वरुण गांधी ने ट्विटर एक वीडियो भी डाला है जिसमें कई छात्र सेना भर्ती के लिए तैयारी में लगे हैं।
बीजेपी सांसद ने सीधे तौर से बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की वजह से युवाओं में हताशा का माहौल है। जो युवा देश की रक्षा करना भी चाहते हैं वो अब हताश हो रहे हैं, इसे लेकर ट्वीटर पर उन्होंने एक वीडियो डालते हुए सरकार को संदेश दिया है।
पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया, ‘देश के लिए कुछ कर गुजरने की हसरत, मगर हमारे युवाओं को सिवाय निराशा के कुछ हाथ नहीं लग रहा। लगभग 1 लाख रिक्त पद होने के बावजूद सेना में भर्तियां नहीं निकल रही, हताश युवा जो सीमा पर जा कर देश सेवा करना चाहते हैं। वो अब आत्महत्या करने को मजबूर हैं, क्यों’?