बिलासपुर

गांजे की तस्करी करते 2 युवक चढ़े जीआरपी के हत्थे, 31 किलो गांजा जब्त….

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – ट्रेन से गांजे की तस्करी कर रहे दो युवकों को बिलासपुर जीआरपी ने धर दबोचा है। पकड़े गए युवकों के पास से 31 किलो गांजा बरामद किया गया है, दोनों ही  युवक टिटलागढ़ पैसेंजर से गांजा की तस्करी कर रहे थे।

बिलासपुर जीआरपी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि टिटलागढ़ पैसेंजर से गाजे की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद जीआरपी की टीम बताये गए हुलिये के अनुसार रेलवे स्टेशन में ट्रेन के रुकते ही दो युवकों पर संदेह हुआ,पुलिस की टीम को देखकर युवक भागने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद घेराबंदी  कर दोनों को पकड़ा गया। उसके बाद उन्हें जीआरपी थाने लाकर पूछताछ की गई। आरोपियों में एक ने अपना नाम जितेन्द्र सिंह निवासी बरौंहा थाना अतरैला जिला रीवां वही दुसरे ने अपना नाम विजय सिंह गहरवार निवासी- कुलमई थाना करछना , जिला प्रयागराज उ ० प्र ० का रहने वाला बताया। उन दोनों के पास रखे एयर बैगों की तलाशी में एक के पास बैग से 10-10 पैकेट में कुल 18 किग्रा गांजा मिला। जिसकी कीमत 90,000 रू वही दुसरे आरोपी विजय गहरवार के पास से 15 पैकेट में 13 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 67500 रू है।

पकड़े गए दोनों आरोपीयों के विरूद्ध 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक हरीश शर्मा , उपनिरी भुपेश राठौर , सउनि भास्कर पाणिग्राही प्रआर दलसिंह , प्रआर शत्रुघन ठाकुर आरक्षक नीलम केरकेटा ,चैनसिंह ,देवेन्द्र मेहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button