छत्तीसगढ़

11 टन गांजा बायोमास प्लांट में जलाकर राख कर दिया गया

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – शुक्रवार को रतनपुर के सुधा बायोमास प्लांट में बिलासपुर पुलिस ने 11 टन गांजा का नस्टिकरण किया है. इसमें ड्रग डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष बिलासुपर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी और बिलासपुर एसपी पारुल माथुर, कोरबा एसपी भोजराज पटेल सदस्य के रूप में शामिल थे। पुलिस द्वारा जब्त किया गए करीब 11 टन गांजे की कीमत करोड़ों में है।

पुलिस ने अलग-अलग प्रकरणों में विभिन्न जिलों से इनकी जब्ती की है, जिसमें बिलासपुर में 171 प्रकरण,रायगढ़ से 145,कोरबा से 19,जांजगीर से 24,मुंगेली से 53 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 45 प्रकरण शामिल है।

बता दें कि इससे पहले भी करीब 9 टन गांजा का नस्टिकरण किया गया है। बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार है जब इतनी बड़ी मात्रा में गांजे को जलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ये छत्तीसगढ़ में पहला मामला होगा, जहां एक संभाग में इतनी बड़ी मात्रा में गांजे को नष्ट किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button