6 हफ्तों के इतंजार के बाद रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को इसका विनर मिल गया है. टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल शो की ट्रॉफी जीत गई हैं. रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनरअप रहे.
सना को 25 लाख प्राइज मनी मिली. ट्रॉफी जीतने के बाद वो इमोशनल हुईं और अपनी मां के गले लगीं. कृतिका मलिक और साई केतन राव पहले ही टॉप 3 से बाहर हो गए थे. अनिल कपूर की होस्टिंग में ये शो सक्सेसफुल रहा.
डेढ़ महीने बिग बॉस के घर में हाई वाल्टेज ड्रामा हुआ. मेकर्स ने इस सीजन काफी कुछ नया किया. 17 साल में पहली बार हुआ जब कोई बाहरवाला भी शो का हिस्सा था.
मोबाइल फोन दिए गए, घरवालों में खूब लड़ाइयां हुईं, किसी को थप्पड़ भी पड़ा. ‘भाभी सुंदर लगती है…’ इस डायलॉग को लेकर शो के अंदर और बाहर खूब बवाल हुआ. अनिल कपूर की होस्टिंग में ये शो सक्सेसफुल रहा.