छत्तीसगढ़

उप-मुख्यमंत्री साव ने अयोध्या कार्यक्रम के लिए दिया बिलासपुर के कारसेवकों को अक्षत आमंत्रण….

Advertisement

(शशि कोंन्हेर) : बिलासपुर। इसी माह  पौष शुक्ल द्वाद्वशी, विक्रम संवत, 2080 सोमवार दिनांक 22 जनवरी 2023 के शुभ दिन, प्रभु श्रीराम के बालरूप नुतन विग्रह का श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भगृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।

Advertisement
Advertisement

विगत वर्ष जनता के स्नेह व आस्था के प्रतीक श्रीराम चन्द्र के भवन निर्माण हेतु राशि संग्रह किया था, अब 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होना है इस निमित्त अयोध्यया की अक्षत वितरण कार्यक्रम का प्रारंभ प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री श्रीमान अरूण साव जी के द्वारा श्रीराम तिलकनगर से प्रभु श्रीराम जी के चरणों में अक्षत अर्पित कर प्रारंभ किया, पश्चात श्री राममंदिर समिति के श्री संजीव बाटवे सचिव, श्री अडबे जी, श्री देहनकर जी उपाध्यक्ष, श्री विजय दिघ्रस्कर सहसचिव, द्वारा स्वागत किया गया।

Advertisement

श्री अरुण साव  एवं रामभक्तों के द्वारा अक्षत वितरण कार्याक्रम को तिलकनगर में निवासरत कार्यकर्ता श्री चन्द्रशेखर विठालकर, श्री देवेन्द्र सोमावार, श्री भास्कर वर्तक (कारसेवक), श्री गजानन पेंढारकर, (कारसेवक) श्री अखिलेश रजक, श्री बहादुर रजक एवं श्री राजेश सिंह उपनेता प्रतिपक्ष, नगरनिगम बिलासपुर, के निवास में जाकर उन सभी को अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्यौता दिया।

Advertisement

सभी ने श्री अरूण साव का आरती व माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा श्री अरुण साव व राम भक्तों के द्वारा उपरोक्त परिवारों में अक्षत व निमंत्रण पत्रक देकर अयोध्या धाम पधारने का निवेदन किया। उपरोक्त कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण कश्यप, श्री अभय भुरंगी, अनंत नरसिंघम, शेखर शिलेदार, पंकज श्रीवास्तव, सौरभ वर्तक, श्री कौस्तुभ वर्तक, श्रीश ओत्तलवार, राजीव शर्मा, उमेश दुबे आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button