छत्तीसगढ़
BREAKING : जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न, आरक्षण सूची जारी
बिलासपुर – शनिवार को रायपुर के ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा के ऑडिटोरियम हॉल में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के प्रवर्गवार और अनारक्षित सहित महिला आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस कार्यवाही का संचालन पंचायत संचालनालय के संचालक द्वारा विहित प्राधिकारी की हैसियत से किया गया।
आरक्षण प्रक्रिया के बाद, प्रवर्गवार और जिलेवार आरक्षण की स्थिति निर्धारित की गई। यह प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न वर्गों और महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया गया।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। आरक्षण की पूरी सूची जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।