बिलासपुर

साल के पहले कॉप ऑफ द मंथ स्लेक्ट हुए टीआई जेपी गुप्ता, एसपी सिंह ने बेहतर काम करने वाले अन्य पुलिस स्टाफ की भी थपथपाई पीठ…..




(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह द्वारा बेहतर पुलिसिंग के लिए मातहतो को प्रोत्साहन स्वरूप इस साल का पहला कॉप ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया गया है। साल की शुरुवात में इस बार बीते वर्ष की पेंडिसी निपटाने टीआई सरंकडा जय प्रकाश गुप्ता का नाम सलेक्ट किया गया है वही चोरी पकड़ने और विभाग के अन्य अच्छे कामों के लिए पुलिस स्टाफ को भी कॉप ऑफ द मंथ ईनाम से एसपी ने नवाजा है।

Advertisement

इस साल का पहला कॉप ऑफ द मंथ का ईनाम टीआई सरकंडा जय प्रकाश गुप्ता के नाम से शुरू हुआ। एसपी संतोष कुमार सिंह ने बीते साल थानों के पेंडिंग मामलो की अच्छी तरह से जांच कर खात्मा करने के लिए कॉप ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया है। बिलासा गुड़ी में एसपी और अन्य पुलिस अफसरों की मौजूदगी में पुलिसिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर करने वाले अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहन स्वरूप हर माह की तरह इस बार भी कॉप ऑफ द मंथ पुरस्कार दिया गया।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

एसपी ने बताया कि बीते वर्ष 2023 में अपराधों का अधिकाधिक निकाल करने के लिये निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी सरकण्डा, 10 मोटर सायकल एवं चोरी के जेवरात बरामदगी करने पर एसीसीयू के प्र.आर. बलवीर सिंह, अल्पावधि में चोरी के आरोपी को पकड़कर शत-प्रतिशत बरामदगी के लिये प्र.आर. सत्य प्रकाश यादव, रक्षित केन्द्र के कार्यों का लगन एवं परिश्रम से कर्तव्य निष्पादन के लिये प्र.आर. आबिद हुसैन, महिलाओं के जेवरात उतरवाकर ठगी करने वाले दिल्ली गैंग के 12 सदस्यों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने पर एसीसीयू से आर. बोधू राम कुम्हार, वर्षान्त में अभियोग पत्र प्रस्तुत करने में लगन एवं परिश्रम से कार्य करने पर आर. नमित सोनी, अपहृत नाबालिगों की विभिन्न प्रदेशों से बरामदगी के लिये महिला प्रधान आरक्षक स्वाति बंजारे और हाईकोर्ट में दायरा याचिकाओं के जवाबदावा संबंधी कार्य में सराहनीय योगदान के लिए आर. मुकेश निराला को कॉप ऑफ द मंथ सम्मान दिया गया है।

Advertisement

एसपी सिंह ने बताया कि चुने गए कर्मचारियों को नगद ईनाम और गुड सर्विस एंट्री,प्रशंसापत्र के साथ ही उनकी फोटो समस्त पुलिस कार्यालयों और सभी थाना व चौकी के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। इससे दूसरे पुलिसकर्मी भी अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

हर माह कॉप ऑफ द मंथ ईनाम देते समय एसपी जिले के मातहतो को स्पष्ट रूप से कहते हैं कि जनता से अच्छा व्यवहार जिम्मेदारी एवम निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को हमेशा सम्मानित किया जाएगा वही अवैध काम में लिप्त व अनुशासनहीनता व पदीय कर्तव्य निर्वहन में लापरवाहीपूर्ण आचरण करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस माह कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर दो आरक्षकों को सेवा से पृथक कर दंडित किया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button