देश

देश के कई स्कूलों की मान्यता CBSE ने की रद्द, देखें पूरी लिस्ट..

Advertisement

दिल्ली : हाल ही में बोर्ड ने सभी स्कूलों का चोरी-छुपे इंस्पेक्शन किया था, जिसमें यह पाया गया है कि कई स्कूल ऐसे हैं जो गाइडलाइंस को फॉलो ना करते हुए कई अनौपचारिक एक्टिविटी कर रहे थे. जांच करने के बाद सीबीएसई द्वारा इन स्कूलों को स्कूलों का एफीलिएशन कैंसिल कर दिया गया है और कई स्कूलों को डाउनग्रेड भी कर दिया गया है।

Advertisement


जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उनके नाम यहां देख सकते हैं……

Advertisement


1- प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, सीकर,
2- राजस्थान ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, 3- राजस्थान द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़
4-विकॉन स्कूल, विधानसभा रोड, रायपुर,
5-करतार पब्लिक स्कूल, कैथ्या, जम्मू और कश्मीर

5. राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र

7. पायनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र

8. साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम

9. सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोद हुजूर, भोपाल, एमपी 10- लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर, यूपी

Advertisement


11 – ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, यूपी
12- क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाज़ीपुर, यूपी
13- पीवीस पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल

Advertisement

14. मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल

15. ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड

16. सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली-81

17. भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली-40

18. नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली-40

19. चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी। स्कूल, दिल्ली-39

20. मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली-39

सीबीएसई बोर्ड ने प्रेस रिलीज शेयर कर यह जानकारी दी है. प्रेस रिलीज में बताया गया कि इन स्कूलों में डमी छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इसके अलावा अनुचित छात्रों का कोई रिकॉर्ड भी मेनटेन नहीं किया हुआ है।  इस लिस्ट में दो स्कूल राजस्थान और छत्तीसगढ़ दो-दो स्कूल शामिल हैं. करीबन 20 स्कूल ऐसे हैं जिनता एफीलिएशन कैंसिल किया गया है और दिल्ली, पंजाब औऱ असम के स्कूल को डाउनग्रेड कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button