देश

VIDEO : कार और दोपहिया वाहन की हुई भीषण टक्कर, पांच की मौत

मदुरै  : तमिलनाडु के तिरुमंगलम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज सुबह तिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में विरुधुनगर और मदुरै राजमार्ग पर एक कार और दोपहिया वाहन की टक्कर में पांच लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई।

यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया।

मदुरै जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना तब हुई जब विरुधुनगर-मदुरै राजमार्ग पर तिरुमंगलम के पास शिवराकोट्टई में एक तेज रफ्तार एसयूवी एक मोपेड से टकरा गई।

अधिकारी ने आगे बताया कि पांच मृतकों में से चार एक ही परिवार के थे और मदुरै के विलापुरम इलाके के रहने वाले थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button