छत्तीसगढ़मुंगेली

कुसुम प्लांट हादसा : साइलो हटाने के बाद राखड़ मलबे में तीन मजदूरों के शव बरामद..

मुंगेली जिले के सरगांव क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत रामबोड़ के कुसुम प्लांट में साइलो हटाने के दौरान हुई दुर्घटना के बाद जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने 40 घंटे का चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

कलेक्टर राहुल देव और एसपी भोजराम पटेल की निगरानी में पूरी रात चले इस ऑपरेशन में राखड़ के मलबे में फंसे तीन मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए।

मृतकों की पहचान अवधेश कश्यप (पिता निखादराम कश्यप, निवासी तागा, जांजगीर-चांपा), प्रकाश यादव (पिता परदेशी यादव, निवासी अकोली, बलौदाबाजार), और जयंत साहू (पिता काशीनाथ साहू, निवासी जबड़ापारा सरकंडा, बिलासपुर) के रूप में हुई है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिलासपुर स्थित सिम्स भेजा गया है। प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है

Related Articles

Back to top button