जशपुर
VIDEO : जशपुर के नदी में मिली अमेरिकन मछली…..
जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र की दोड़की नदी में एक अनोखी मछली मिलने से हड़कंप मच गया है। यह मछली अमेरिकन प्रजाति की “सकरमाउथ कैट फिश” है, जो सामान्यतः अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाती है।
बगीचा क्षेत्र के जलदेव भगत नामक मछुआरे को मछली पकड़ने के दौरान जाल में यह अजीब मछली मिली। जलदेव ने जब इसे विशेषज्ञों को दिखाया, तो पता चला कि यह “सकरमाउथ कैट फिश” है।
इस अनोखी मछली को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुट रही है। मछली का यहां मिलना वैज्ञानिकों और पर्यावरण विशेषज्ञों के लिए शोध का विषय बन सकता है।
यह मछली जशपुर जिले के जलवायु और जल स्रोतों में बदलाव का संकेत भी हो सकती है। विशेषज्ञ इसकी मौजूदगी का कारण और प्रभाव जानने की कोशिश कर रहे हैं।