मनोरंजन

जब दीपिका चिखलिया की शादी में बिना बुलाए पहुंच गए राजेश खन्ना….पति के कान में कही थी ये बात

(शशि कोन्हेर) : बॉलीवुड की शादियों में स्टार्स के इनविटेशन और गेस्ट लिस्ट में हमेशा से फैंस ने अपना इंट्रेस्ट दिखाया है. शादियों में इनविटेशन का मिलना या न मिलना भी एक मुद्दा बन जाता है. कॉफी विद करण शो में करण जौहर कई बार विक्की-कटरीना, प्रियंका चोपड़ा को वेडिंग में न बुलाए जाने का ताना दे चुके हैं. और ये नोकझोंक आज से नहीं कई बरसों से चली आ रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि अपने वक्त में सबसे मंहगे व सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना एक शादी में गेट क्रैश कर पहुंचे थे. पढ़ें क्या है वाकिया…

Advertisement


21 नवंबर 1992 में जब दीपिका चिखलिया अपने हसबैंड हेमंत टोपिवाला संग विवाह के बंधन में बंध रही थीं. तो उसी वक्त सुपरस्टार राजेश खन्ना अचानक से उस शादी में आ धमके. उन्होंने स्टेज पर जाकर दीपिका को बधाई भी दी और हेमंत को कान में यह कहकर अलविदा लिया कि इसका ख्याल रखना.

Advertisement
Advertisement

इस वाकिये पर दीपिका बताती हैं- हां, वो काफी शॉक्ड मोमेंट हो गया था. दरअसल उस वक्त मेरी फिल्मों में कम और पॉलिटिक्स में सक्रियता बढ़ गई थी. मेरी शादी के रिसेप्शन में आडवाणी सर, बाला साहब ठाकरे और उस वक्त से चीफ मिनिस्टर जैसे कई पॉलिटिशियन शामिल हुए थे. मैंने बहुत ही लिमिटेड फिल्मी लोगों को शादी में बुलाया था.

Advertisement



दीपिका आगे कहती हैं- मैंने तो सपने में भी राजेश खन्ना का नाम नहीं सोचा था. उनके साथ शुरूआत में कुछ फिल्में की जरूर थी लेकिन हम कभी टच में नहीं थे. न ही फिल्मों के बाद कभी मुलाकात रही. ऐसे में राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार को इनविटेशन देने का सोच भी नहीं सकती थी. मैंने उन्हें इस हिचक से ही इनवाइट भी नहीं किया था. जब अचानक से वो शादी में पहुंचे, तो उन्हें देखकर मैं काफी शॉक्ड हो गई थी. मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वो आएंगे. वो आकर मुझसे स्टेज पर मिले.

Advertisement

दीपिका आगे बताती हैं- उन्होंने मुझे बताया कि उनके कई करीबियों ने उन्हें रोका कि जब तुम्हें बुलाया नहीं, तो क्यों जा रहे हो. लेकिन उन्होंने सबको यह कहकर चुप करवा दिया था, कि मैंने उसके साथ काम किया है, तो मैं चाहता हूं कि उसे शादी की बधाई खुद जाकर दूं. वो मुझसे और मेरे हसबैंड से मिले. उन्होंने हेमंत को मेरा ख्याल रखने की बात भी कही. उनका यह जेस्चर मेरे दिल को छू गया था. मैं काफी इमोशनल हो गई थी. एक ओर जहां इंडस्ट्री वाले एक दूसरे की इनविटेशन पर इतनी बातें करते हैं, वहीं राजेश खन्ना जैसे बिजी स्टार बिना बुलाने पर भी आर्शीवाद देने जा पहुंचते हैं. यह किसी सुपरस्टार का बड़प्पन ही जाहिर करता है. वो मेरी जिंदगी का एक स्पेशल मोमेंट बन गया था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button