बिलासपुर

VIDEO : आईजी की यह छलांग प्रेरणा देती है…..

Advertisement

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – आईजी रतन लाल डांगी रोजाना अपने योग व्यायाम के वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर युथ को संदेश दे रहे है। अपने अलग अंदाज के चलते युथ के बीच योग गुरु के नाम से फेमस श्री डांगी को लाखों लोग फॉलो करते है।आईजी रतन लाल डांगी अपने काम मे जितने सख्त है उससे कही ज्यादा नर्म भी है। रविवार सुबह उन्होंने अपनी दौड़ की वीडियो सोशल साइट में अपलोड किया,जिसमे वह ऊची छलांग लगाते हुए नजर आ रहे है,असल मयने में यह छलांग उनके लाखो फॉलोवर्स को रोजाना मोटीवेट करता है।

Advertisement

आपकी इम्यूनिटी ही बचाएगी कोरोना से:-
आरएल डांगी कहते हैं कि आगे आने वाले समय में व्यक्ति की इम्यूनिटी ही उसे कोरोना से बचाये रखेगी। योग-व्यायाम, खान-पान का ध्यान, मेहनत, अच्छी सोच बस बेहतर इम्यूनिटी के लिए इतना ही चाहिए होता है। श्री डांगी का कहना है कि वह रोज युवाओं को योग सिखाते है और वह आग्रह भी करते है कि लोग स्वस्थ्य रहने का प्रयास करें, क्योंकि सफलता के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है।

Advertisement

जब आईजी पहुचे सरकण्डा थाना:-आईजी रतन लाल डांगी जमीन से जुड़े अधिकारी है,इस बात का अंदाजा आप उनकी सादगी से लगा सकते है।जब वह अपने मातहतों को दीवाली की मिठाई खिलाने सरकण्डा थाना पहुच गए,एक पल के लिए थाना स्टाफ आईजी को देखकर सख्ते में आ गया,लेकिन जब आईजी ने हाथ बढ़ाकर टीआई सहित जवानों को मिठाई खिलाया, तो थाना स्टाफ में खुशी का ठिकाना न रहा, अपने बीच आईजी को पाकर दीवाली की खुशियां दुगनी हो गयी।

Advertisement
VIDEO : आईजी की यह छलांग प्रेरणा देती है….

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button