• Dr CV Raman Portal Header Ad
  • lokswarad_1
  • javascript slider
  • lokswarad_4
छत्तीसगढ़बिलासपुर

VIDEO : फिर तिफरा ओवर ब्रिज के पास डिवाइडर पर चढ़ी कार….

Advertisement

(शशि कोन्हेर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर। तिफरा ओवर ब्रिज उतरते ही सबसे पहला डिवाइडर लोगों के लिए काल का द्वार बनता जा रहा है। रायपुर रोड से नए तिफरा ब्रिज होते हुए एसबीआर कॉलेज के पास स्थित इस मनहूस डिवाइडर से हर रोज कार टकरा रही है।

Advertisement

मंगलवार को करीब शाम 7 बजे रायपुर रोड की तरफ से आ रही होंडा WRV डिवाइडर पर चढ़ गई। कार चालक आगे चल रहा थी और पीछे एम्बुलेंस में उसकी माँ थी जिसको लेकर वह रायपुर से अम्बिकापुर जा रहा था, इस बीच कार डिवाइडर में चढ़ गई। मालिक का नाम (CG16CH8058 – सतीश जायसवाल)

Advertisement

इस दुर्घटना में कार सवार को कोई चोट नहीं पहुंची है। अब इस डिवाइडर को मनहूस तथा मौत का द्वारा कहने लगे हैं। लेकिन ट्रैफिक पुलिस को इस डिवाइडर के चलते हो रही दुर्घटनाओं की कोई चिंता नहीं है।

Advertisement

इस विभाग का ध्यान शायद तभी इस डिवाइडर को हटाने की ओर जाएगा जब कोई बड़ी दुर्घटना इसके चलते घटित हो जाएगी। इस डिवाइडर पर रेडियम लाइट सहित ऐसे इंतजाम किए जाने चाहिए जिससे चार पहिया वाहन दुर्घटना का शिकार ना हों।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button