• lokswarad_9
  • Dr CV Raman Portal Header Ad
  • lokswarad_1
  • javascript slider
  • lokswarad_4
देश

वरुण गांधी का जागा परिवार प्रेम..कहा… हमारे परनाना ने आलोचकों को भी बना दिया था स्पीकर….भाजपा सांसद ने की नेहरू की तारीफ

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : अक्सर अपनी ही पार्टी के मंत्रियों और विधायकों को लेकर तीखी टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर पंडित जवाहर लाल नेहरू की जमकर तारीफ कर डाली। पीलीभीत के स्प्रिंगडेल कालेज में आयोजित नेहरू युवा केंद्र की ओर से युवा उत्सव के दौरान वरुण गांधी ने कहा, नेहरू हमारे परनाना थे।

Advertisement

उन्होंने विरोधियों को भी मौका दिया और स्पीकर बना दिया था। अपने संबोधन के दौरान सांसद वरुण ने 1947 का वो किस्सा भी सुनाया जब लोकसभा का गठन हुआ था। सांसद ने कहा उस समय मावलंकर लोकसभा के अध्यक्ष बने, लेकिन कुछ समय के बाद उनका स्वर्गवास हो गया था।

Advertisement

ऐसे में पंडित जवाहर लाल नेहरू ने तय किया कि हम सरदार हुकुम सिंह को लोकसभा अध्यक्ष बनाएंगे तब वे छोटे से अकाली दल सदस्य थे। यह सुनकर सरदार हुकुम सिंह भी चौंक गए और पंडित नेहरू के पास जाकर बोले इसी लोकसभा में मैंने आपका विरोध किया, आपकी आलोचना की। इसके बाद भी आपने मुझे लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुना क्या ये सही है, कोई मजाक तो नहीं।

इस पर नेहरू ने कहा हमें आप जैसे लोगों की जरूरत है। इस समय देश में खूब नेहरू-नेहरू चल रहा है। बड़े पदों पर ऐसे भी लोग रहने चाहिए जो नेहरू जैसे शख्सियत को बुरा भला कहने की ताकत रखता हो। उसी लोकतांत्रिक प्रणाली से हमारा देश बना है। सांसद वरुण ने कहा कि हमें लीडर नहीं जनता का सेवक बनकर काम करना है।

कोरोना काल में अपनी संसद निधि द्वारा कराए गए कामों का याद दिलाते हुए वरुण ने ऑक्सीजन संसाधन और सांसद रसोई का भी जिक्र किया।  उन्होंने कहा बड़ा आदमी वह होता है, जिसके साथ कोई छोटा महसूस ना करे। सांसद ने पर्यावरण पर चिंता जाहिर करते हुए प्लास्टिक से दूर रहने की अपील की। जनपद में 70 प्रतिशत तालाब गंदे हैं, जो नेहरू युवा केंद्र की टीम लगकर साफ कर सकती है। युवा संवाद कार्यक्रम में विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। 

जनसंवाद में बोले सांसद मुद्दों पर हमेशा आपके साथ खड़ा हूं मैं

अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में एक दिवसीय दौरे पर आए सांसद वरुण गांधी ने बरखेड़ा व बीसलपुर में ग्रामीणों से जनसंवाद किया।सांसद ने कहा कि मुद्दों पर हमेशा आप सबके साथ हूं। अगर किसी के मां-पिता का इलाज हो, या कहीं किसी की कोई सिफारिश हो तो बेझिझक कहें। मेरे नाम की वजह से आप का रास्ता साफ हो, वहां मेरी सारी ताकत आपके साथ हैं। सांसद ने बरखेड़ा के ज्योहरा कल्याणपुर में बालाजी दरबार पर भंडारे का शुभारंभ कर लोगों को प्रसाद वितरित किया।

बरखेड़ा क्षेत्र के भीखमपुर उर्फ प्रानपुर, बीसलपुर क्षेत्र के कनगवां, मीतेपुर और गुजरानपुर में जनसंवाद करते हुए कहा कि यह क्षेत्र मेरे परिवार की तरह है। कहा कि आवास कटने की समस्याओं और संविदा कर्मियों की परेशानियों, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर लगातार बात करता रहूंगा। सांसद ने बीसलपुर के परानपुर, कनगांव, मितेपुर, ललौर गुजरानपुर में जनसंवाद कार्यक्रम में कहा कि पीलीभीत मेरा परिवार है। आपके दुख व सुख में हमेशा साथ खड़ा हूं

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button