राजनांदगांव

एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपये निकालने वाले दो शातिर आरोपी हुए गिरफ्तार….


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – शहर के एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाले दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से अलग-अलग लोगों के 9 एटीएम कार्ड बरामद हुए।

Advertisement


एटीएम कार्ड के माध्यम से ट्रांजैक्शन के दौरान एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाले शातिर आरोपियों को कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। बीते दिनों भारतीय स्टेट बैंक शाखा के प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने पुलिस को एक लिखित शिकायत देकर कहा था कि भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग एटीएम से रकम निकाला गया है। आरोपियों के द्वारा कुल 14 लाख 50 हजार 4 सौ रूपये फर्जी तरीके से एटीएम मशीन के माध्यम से प्राप्त किया गया है। मामले की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम जांच में जुटी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से पता चला कि नये बस स्टैंड के एटीएम के सामने दो संदेही दिखाई दे रहे हैं, सूचना के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे,जिसके बाद उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा अलग-अलग एटीएम कार्ड के माध्यम से एसबीआई के एटीएम में जाकर रुपए ट्रांजैक्शन किया जाता था, रुपए निकलने से पहले ही रुपए रोक दिया जाता था, जिससे ट्रांजैक्शन सफल दिखाई नहीं देता था, जबकि पैसे निकल जाते थे। इस तरह से वे बैंकों के साथ धोखाधड़ी करते थे। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मिश्रा ने कहा कि एटीएम से ट्रांजैक्शन के दौरान छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले अंतर राज्यजीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस की गिरफ्त में आए उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला निवासी मनीष यादव और विकास यादव ने पुलिस को बताया कि बीते 12 सितंबर को उन्होंने कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस चौक के एसबीआई एटीएम से 20 हजार रूपये निकाले थे और इससे पहले भी कई एटीएम से रूपये निकाले हैं। पुलिस की गिरफ्तार में आये इन शातिर आरोपियों के द्वारा एटीएम ट्रांजैक्शन के दौरान बीप की आवाज आने के बाद निकल रहे रूपयों को रोक दिया जाता था और उसके बाद इन रुपयों को वह हासिल भी कर लेते थे। वहीं जिस एटीएम से ट्रांजैक्शन किया जाता था, उसमें ट्रांजैक्शन फेल दिखाकर पैसा वापस खाते में आ जाते थे। इस तरह से आरोपियों के द्वारा बैंक के साथ धोखाधड़ी की जाती थी। पुलिस ने पकड़े गए इन दोनों आरोपियों के पास से 9 एटीएम कार्ड जप्त किया है, जो अलग-अलग व्यक्तियों के नाम पर है। इन 9 एटीएम कार्ड के खाते में जमा 33659 रूपये को पुलिस ने ब्लॉक करवा दिया है। वहीं इस के गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की संलिप्तता को भांप कर पुलिस उनकी तलाश में भी जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Advertisement
बाईट – प्रज्ञा मेश्राम, एएसपी, राजनांदगांव

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button