गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यातायात सुविधा प्रदान करने जीपीएम पुलिस की यातायात सुरक्षा समीक्षा भ्रमण…..

Advertisement

(सुहैल आलम) : पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल सर के दिशा निर्देश पर गौरेला-पेंड्रा -मरवाही पुलिस के द्वारा लगातार यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु सभी संभावित प्रयास किए जा रहे हैं इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे द्वारा आज प्रातः 06:00 बजे से ही पेंड्रा पहुंच कर पेंड्रा के जनप्रतिनिधियों, यातायात पुलिस के प्रभारी एवं स्टाफ तथा गणमान्य नागरिकों के साथ यातायात व्यवस्था का संपूर्ण जायजा लिया गया। वहीं नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के विकास से संबंधित सभी जगहों का अवलोकन कर उक्त जगह पर किस तरह से लोगों के आने-जाने व आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है इसका भी समीक्षा किया गया।

Advertisement

अवलोकन के दौरान तत्कालीन एवं सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए पेंड्रा बस स्टैंड में जो सब्जी मार्केट लगाई जा रही है उसको पूर्व से स्थापित एवं व्यवस्थित पेंड्रा सब्जी मंडी पर स्थापित करने का निर्णय लिया गया एवं फुटकर सब्जी व्यापारियों को आकस्मिक व्यवस्था के तहत बस स्टैंड के बगल में ही वीर दुर्गादास राठौर मूर्ति के पीछे कतार बद्ध तरीके से अपना सब्जी स्टाल को तरतीब वार लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

Advertisement

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे जीपीएम पुलिस टीम द्वारा पेंड्रा के बस स्टैंड, सब्जी मंडी, स्विमिंग पूल (तरणताल), ओपन जिम, पवनी पसारी, इंदिरा विद्यान (फॉरेस्ट गार्डन), मुक्तिधाम, अरपा उद्गम स्थल दुर्गा सरोवर, मल्टी परपस स्कूल परिसर, अरपा महोत्सव मेला परिसर, रावण दहन स्थल, स्व. डॉ भंवर सिंह शासकीय कालेज परिसर, गौरेला-पेंड्रा मुख्य मार्ग, एवं अन्य जगहों का सूक्ष्मता से अवलोकन कर उक्त जगहों पर लोगों की आने जाने की व्यवस्था को सुनिश्चित करने एवं उक्त जगहों की शहर के अनुकूल विकास सुनिश्चित करने आवश्यक विचार विमर्श किया गया।

Advertisement

इस दौरान गौरेला रेलवे स्टेशन से लेकर पेंड्रा तक की यातायात व्यवस्था को सरल, सुलभ, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित बनाए रखने पूरी टीम के साथ बारीकी से अवलोकन कर यातायात को बाधित करने वाले शासकीय जमीन पर अवैध रूप से खड़ी की गई वाहन, मुख्य मार्ग सड़क के किनारे डंप किये किए गए सड़ाध और गन्धित कचरे, दुकान के बाहर अत्यधिक मात्रा में विक्रय हेतु रखे गए सामग्री, होटल, ढाबा, लाज के समक्ष ग्राहक एवं स्टाफ की गाड़ियां, अव्यवस्थित एवं बेतरतीब खड़ी करके सड़क मार्ग के अगल-बगल में वर्षों से पड़ी पुरानी गाड़ियों, लकड़ी के गड्ढे, घरेलू कचरे के टीलों, टूटे-फूटे मकान के मलबे, डस्टबिन के अगल-बगल अत्यधिक मात्रा में पड़े हुए कचरे और मवेशियों के अगल-बगल में विचरण आदि को व्यवस्थित किए जाने हेतु नगर पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों यातायात के कर्मचारियों एवं शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से आपसी संवाद कर शहर को भी सुव्यवस्थित करने आपस में विचार विमर्श किए गए। वहीं यातायात सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही करने का भी निर्देश यातायात पुलिस को दिया गया।

Advertisement

इस दौरान जीपीएम पुलिस द्वारा पूर्व में किए गए प्रयास के परिणाम स्वरूप गौरेला शहर में रेलवे स्टेशन से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट मार्ग तक आज व्यवस्थाएं सुधरी हुई नजर आई एवं मुख्य मार्ग पर बेतरतीब तरीके से खड़ी हुई गाड़ियां एवं बिखरे हुए कचरे को लोगों के द्वारा हटाई भी गई जो कि शहर के साफ, सफाई, स्वच्छता, प्राकृतिक सुंदरता और नवोदित जिले के गरिमा के अनुरूप व्यवस्थित करने में जीपीएम पुलिस का सराहनीय पहल रही।

गौरेला पेंड्रा शहर के संपूर्ण अवलोकन पश्चात जीपीएम पुलिस द्वारा शहर में अपराधों की पहचान, रोकथाम एवं नियंत्रण में सहयोग हेतु “मिशन सिक्योरिटी अभियान” के तहत जन सहयोग से शहर के संपूर्ण चौक-चौराहे, दुकानों, प्रतिष्ठानों, संस्थाओं पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने सभी व्यापारियों, विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालकों, हाई वैल्यू टारगेट वाले ज्वेलरी दुकानों, समस्त होटल, लाज, ढाबा, बैंक एटीएम, बस स्टैंड, रिहायशी इलाकों, कांलोनियों आदि के संचालकों तथा प्रबुद्ध नागरिकों एवं आम जनता से अपील किया गया एवं रात्रि के दौरान पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु महत्वपूर्ण चौक पर हाई मास्क लाइट लगाए जाने के लिए भी नगर पंचायत को सहयोग करने हेतु बात रखी गई।

शहर में यातायात सुरक्षा समीक्षा भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे सहित नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पंचायत पेंड्रा राकेश जालान, प्रशांत श्रीवास, यातायात थाना प्रभारी सूबेदार विकास नारंग एवं जीपीएम पुलिस स्टाफ के साथ थाना यातायात के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button