उत्तरप्रदेश

देवबंद में जमीयत के  मिशन मस्जिद में आज हो सकता है बड़ा ऐलान

(शशि कोन्हेर) : इस बीच आज देवबंद में मुसलमानों के जलसे के दूसरे दिन मस्जिदों को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। जमीयत उलेमा ए हिंद आज ज्ञानवापी और ईदगाह मस्जिद समेत देशभर में उठे मंदिर मस्जिद विवाद के मुद्दे पर प्रस्ताव पास करेगी। जमीयत के अध्य़क्ष मौलाना महमूद मदनी ने ऐलान किया था कि देश को अखंड भारत के नाम पर मुसलमानों के लिए नर्क बना दिया है।

Advertisement

ऐसे में नफरत के माहौल में जमीयत जो फैसला लेगी उससे पीछे नहीं हटेंगे यानि काशी में शिवलिंग का सच सामने आने और देश में बाकी मस्जिदों के सर्वे की मांग उठने के बीच जमीयत के फैसले पर सभी की नजरें हैं। साथ की यूनिफॉर्म सिविल कोड पर भी जमीयत के जलसे में फैसला हो सकता है।

Advertisement

ज्ञानवापी पर होगा फैसला?

Advertisement


आज जमीयत के 5000 मुस्लिम धर्मगुरु की इस सभा में ये तय होगा कि मुस्लिम  संगठन ज्ञानवापी पर क्या फैसला लेंगे। मस्जिदों पर पनपे विवाद पर क्या रुख होगा। इसके अलावा कॉमन सिविल कोड और इस्लामी तालीम पर चर्चा होगी। आज आने वाले फैसले से पहले कल हुए सम्मेलन में मौलाना महमूद मदनी धमकी देते नजर आए।

Advertisement

मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि हिंदू और मुस्लिमों के बीच गहरी खाई पैदा करने की पूरी कोशिश की जा रही है। मदनी ने मुगल शासकों पर उठ रही उंगली को लेकर भी ऐतराज जताया बोले कि मुस्लिम शासकों और इस्लामी सभ्यता के खिलाफ भद्दे आरोप लगाए जा रहे हैं।

Advertisement

हकुमूत के खिलाफ जंग का ऐलान


खुलेआम भरी सभाओं में मुसलमानों के खिलाफ शत्रुता का प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में मुस्लिम विरोध को उकसाया जा रहा है। सत्ता ऐसे लोगों के हाथों में जो भाई चारे की पहचान को खत्म करना चाहते हैं।  इस सम्मेलन में जमीयत उलेमा के दूसरे गुट के प्रमुख और मौलाना महमूद मदनी के चाचा मौलान अरशद मदनी शामिल हुए। हुकूमत के खिलाफ जंग का ऐलान किया।

महमूद मदनी की आंखों में आंसू भी आए तो नफरत के बोल भी जुबां पर थे। प्यार, भाईचारे की जुबां में हिंदुओं और सरकार को खलनायक तक बता दिया।  ऐसे में समझना मुश्किल नहीं है कि मुसलमानों में भय और भ्रम कौन फैला रहा है। इस्लामोफोबिया के नाम पर दहशतगर्दी की चाल कौन चल रहा है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button