बिलासपुर

थैंक्यू, महापौर रामशरण यादव जी..!!

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बिलासपुर की माटी से जुड़े बिलासा के पुत्र और अपनी कलम से दिग-दिगंत तक साहित्य, पत्रकारिता और राजवीर जी के राजनीति के क्षेत्र में अपने साथ-साथ बिलासपुर का नाम और सन करने वाले स्वर्गीय श्री श्रीकांत वर्मा का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बिलासपुर से निकलकर पत्रकारिता के क्षेत्र में छा जाने वाले श्रीकांत वर्मा बिलासपुर शहर के आम नागरिकों के साथ ही पत्रकारों के लिए भी वंदनीय पूजनीय और अनुकरणीय है। पोस्ट ऑफिस के पास पूर्व मंत्री स्वर्गीय बीआर यादव द्वारा स्थापित उनकी प्रतिमा पर समय के निशान पड़ने लगे थे। बिलासपुर के महापौर रामचरण यादव ने इस शहर को मान सम्मान और विकास की डगर मुहैया कराने वाले स्वर्गीय श्रीकांत वर्मा की प्रतिमा और उसके आसपास के स्थल को जिस तरह समर्पित भाव से नव कलेवर दिया नया स्वरूप और आभा दी। उसके लिए महापौर श्री रामचरण यादव और उनकी टीम को बिलासपुर के नागरिकों की ओर से “थैंक्यू महापौर”… आज स्वर्गीय श्रीकांत वर्मा की जयंती भी है। इस आज उनकी जयंती केअवसर पर महापौर के साथ सद्प्रयास से श्रीकांत वर्मा जी की प्रतिमा का नवीनीकरण नई साज-सज्जा और नई प्रकाश व्यवस्था का फीता काटकर महापौर श्री रामचरण यादव द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी और पार्षद दल द्वारा संयुक्त रूप आयोजित जयंती कार्यक्रम में स्वर्गीय श्रीकांत वर्मा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए महापौर रामशरण यादव ने कहा कि पत्रकारिता राजनीति और साहित्य के त्रिवेणी संगम का नाम है श्रीकांत वर्मा।जिन्होंने मगध जैसी महाकव्य लिखा। वहीं देश के लिए ” गरीबी हटाओ ” का नारा भी दिया। कवि का हृदय कोमल और संवेदनाओ से भरा होता है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण स्व श्रीकांतदत्त वर्मा द्वारा कांग्रेस के लिए लिखे गए राजनीति स्लोगन है। जो आज भी कालजयी है ,श्रीवर्मा ने बिलासपुर को राष्ट्रीय कैनवास में उकेरा ,और बिलासपुर को कस्बाई संस्कृति से ऊपर उठाकर महानगरीय तहजीब की ओर ले गए।बिलासपुर का विकसित स्वरूप भी श्रीकांत वर्मा और उनके परिवार की देन है। जिन्होंने साँसद मद की राशि विकास के लिए दी। शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि श्रीकांत वर्मा ने बिलासपुर की माटी और अरपा की जलधारा को राष्ट्रीय पहचान दी।ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया। पिछड़ वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने आभार किया।संचालन ऋषि पांडेय ने किया । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूर्व सांसद और श्रीकांत वर्मा जी की धर्मपत्नी श्रीमती वीणा वर्मा,पुत्र अभिषेक वर्मा और पुत्र वधु भी इस कार्यक्रम से जुड़े हुए थे ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, कृष्ण कुमार यादव, रत्ना सिंह, सैय्यद ज़फर अली, हरीश तिवारी,त्रिभुवन कश्यप,एसएल रात्रे,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला,सीताराम जायसवाल,अजय यादव,मनीष गढ़ेवाल,भरत कश्यप,पार्षद राम प्रसाद साहू,साई भास्कर,श्याम पटेल,ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू, शिल्पी तिवारी,आशा सिंह, सावित्री सोनी, सुभाष ठाकुर,ब्रजेश साहू,मधुलिका सिंह,शैलेन्द्र जायसवाल,गणेश रजक,कमलेश लव्हतरे,वीरेंद्र सारथी,चेतनदास,प्रशांत पांडेय,असलम भाईजान, क्षत्री,सूर्यकांत साहू,शहज़ादा,राजेश शर्मा,मुकेश धमगाये, राजकुमार यादव,उमेश कश्यप,छोटू मोइत्रा,आदि उपस्थित थे ।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button