देश

जयपुर में तीन सगी बहनों सहित पांच के शव मिलने से सनसनी, दो बच्चों की हत्या कर कुएं में लगाई छलांग

(शशि कोन्हेर) : राजस्थान में जयपुर जिले के दूदू में एक कुएं में पांच शव मिलने से सनसनी फैल गई। इनमें से तीन शव सगी बहनों और दो बच्चों के थे। शवों की पहचान कर पुलिस ने उनके स्वजनों की सूचना दी है। शव स्थानीय सरकारी अस्पताल में पहुंचाए गए, जहां पोस्टामर्टम किया गया।

Advertisement

शनिवार सुबह दूदू में नरेना मोड़ पर एक कुएं में तीन महिलाओं व दो बच्चों के शव मिलने की सूचना आसपास फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीनों बहनों ने पहले दोनों बच्चों की हत्या की और इसके बाद खुद कुएं में उनको साथ लेकर कूद गईं। पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है।

Advertisement

घर से गायब थीं, परिजन कर रहे थे तलाश

Advertisement

पुलिस के अनुसार, काली देवी (27), ममता मीणा (23), कमलेश मीणा (20) शुक्रवार को घर से गायब हुई थीं। उनके साथ कमलेश का चार साल का बेटा और ममता का बीस दिन का बेटा भी था। स्वजन उन्हें तलाश रहे थे। उनके गायब होने की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। उनकी तलाशी की जा रही थी।

Advertisement

इस बीच, शनिवार सुबह एक व्यक्ति ने पानी निकालते समय पांचों के शव कुएं में देखे और आसपास के लोगों को सूचना दी। बाद में शवों की पहचान हुई। पुलिस मृतकों के स्वजनों से पूछताछ कर रही है। तीनों बहनों की शादी दूदू के तीन सगे भाइयों से हुई थी। तीनों भाई खेती करते हैं। पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।

Advertisement

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाईः एसएसपी

समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, जयपुर के एसएसपी दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि सूचना मिली थी कि एक ही परिवार की तीन बहुएं अपने बच्चों को लेकर घर से निकल गई हैं। गुमशुदगी की सूचना पहले भी पीहर पक्ष ने दर्ज कराई थी और उन्होंने रिपोर्ट भी दी थी, जिस पर हमने तीनों महिलाओं की तलाश की थी।

मामले में जांच करने पर पता चला था कि ससुराल में ही पति-पत्नी में आपस में विवाद हुआ था, जिसके बाद तीनों सगी बहनें घर से निकली थी। एक कुएं में तीनों के शव बरामद हुए हैं। मामले में जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button