छत्तीसगढ़

श्याम मंदिर मनेन्द्रगढ़ में श्याम बाबा, राणीसती दादी एवं सालासर बालाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 29 अप्रैल से 3 मई तक

Advertisement

(राम प्रसाद गुप्ता मनेंद्रगढ़) : मनेंद्रगढ़ । नवीन जिला एमसीबी व अविभाजित कोरिया जिला के समस्त जनों के लिए यह काफी गौरव व हर्ष का विषय है कि मनेंद्रगढ़ में खाटू नरेश श्री श्याम बाबा का  भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा उक्त मंदिर में श्री श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आगामी 29 अप्रैल से 3 मई के बीच संपन्न होने जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्याम मित्र मंडल के श्याम सुंदर पोद्दार, रीटूअग्रवाल ,व कैलाश गोयल ने बताया कि नगर के श्रद्धालु जनों द्वारा काफी समय पहले मनेंद्रगढ़ में खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के मंदिर के निर्माण कराए जाने का मन बनाया और इसी तारतम्य में नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई श्री गोविंद सिंघल द्वारा रेलवे ब्रिज  काली मंदिर के पास अपनी भूमि मंदिर निर्माण हेतु सौंप दी गई ।

Advertisement

तत्पश्चात वर्ष 2008 में वहां भूमि पूजन करा कर मंदिर निर्माण की नींव रखी गई और तब से लेकर अभी तक नगर तथा आसपास के श्रद्धालु जनों के सहयोग से यह मंदिर अब पूर्ण रूप से मूर्त रूप ले चुका है जहां श्री श्याम बाबा की छबि की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है इसके साथ ही श्री राणी सती दादी जी व सालासर केव बालाजी महाराज की प्रतिमा की भी प्राण प्रतिष्ठा किया जाना है।

Advertisement

श्री श्याम बाबा की प्रतिमा व छवि ज्योत लेने हेतु श्याम मित्र मंडल का 30 सदस्यीय दल आगामी 19 अप्रैल को खाटू धाम राजस्थान के लिए रवाना हो रहा है । प्रतिमा व छवि  ज्योत के नगर आगमन पश्चात उसे समूचे नगर में भ्रमण  कराया जाएगा । इसके पश्चात 29 अप्रैल से विधिवत प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रारंभ होगा । निर्धारित कार्यक्रम के तहत 29 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ यह अनुष्ठान प्रारंभ होगा।

Advertisement

कलश यात्रा राम मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्याम मंदिर पहुंचेगी जहां पूजा अर्चना पश्चात सुंदरकांड का पाठ होगा ।कार्यक्रम के अगले दिवस 30 अप्रैल एवं 1 मई को मंदिर परिसर में ही श्री श्याम ज्योति पाठ व दादी मंगल पाठ का कार्यक्रम आयोजित है जिसमें राजस्थान व अन्य शहरों के भजन गायकों द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।

Advertisement

तदोपरांत 2 मई को स्टेशन रोड हनुमान मंदिर से भव्य निशान यात्रा प्रारंभ होगी जिसका समापन श्याम मंदिर में होगा और कार्यक्रम के अंतिम चरण में 3 मई को राजस्थान से लाई गई प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा स्थापना का कार्यक्रम संपन्न होगा श्याम मित्र मंडल ने क्षेत्र के समस्त अनुरागी जनों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर धर्म लाभ उठाने की अपील की है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button