देश

बंगालियों पर विवादित टिप्पणी के बाद मुश्किल में घिरे परेश रावल, पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता परेश रावल अपनी बंगालियों पर की गई टिप्पणी को लेकर मुश्किल में घिर गए हैं. FIR दर्ज होने के बाद कोलकाता पुलिस ने परेश रावल को पूछताछ के लिए बुलाया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता को 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे तक कोलकाता के तलतला पुलिस थाने के जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने परेश रावल को CrPC की धारा 41ए के तहत नोटिस भेजा है. CPI(M) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम की ओर से शिकायत के बाद परेश रावल पर IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. वाम नेता ने आरोप लगाया कि परेश रावल ने गुजरात में बीजेपी की चुनावी रैली के दौरान बंगाली समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था.

Advertisement

गुजरात के वलसाड में परेश रावल ने गुजराती भाषा में लोगों को संबोधित किया. उन्होंने महंगे गैस सिलेंडर और रोजगार की मांग को लेकर सरकार की तरफ से सफाई देने की कोशिश की. इस दौरान परेश रावल ने कहा, ‘गैस सिलेंडर महंगा है लेकिन ये सस्ता हो जाएगा. लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा, लेकिन क्या होगा जब रोहिंग्या मुस्लिम और बांग्लादेशी आपके आसपास रहने लगेंगे. जैसा कि दिल्ली में हो रहा है. तब आप गैस सिलेंडर का क्या करेंगे? बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?’

Advertisement

परेश ने मांगी थी माफी

Advertisement

पश्चिम बंगाल के नेताओं ने परेश रावल की टिप्पणी की आलोचना की है. हालांकि इसके बाद परेश रावल ने माफी भी मांगी थी. साथ ही कहा था कि बयान अवैध ‘बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के संदर्भ में था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button