गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

ऑक्सफोर्डियन इको क्लब मेंबर्स ने बनाया अनोखा रक्षाबंधन….

Advertisement

(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – रक्षाबंधन के अवसर पर ऑक्सफोर्डियन इको क्लब के मेंबर्स ने बहुत ही अनोखे तरीके से इस त्यौहार को बनाया।

Advertisement
Advertisement

त्यौहार की पूर्व संध्या पर सभी ने मिलकर एक 3 फीट लंबी चौड़ी राखी बनाई। जिसमें बेस्ट फ्रॉम वेस्ट का इस्तेमाल करते हुए बहुत सी चीजें लगाई। रक्षाबंधन के दिन इस राखी को प्रतीक चिन्ह स्वरूप पेड़ से बांधकर सभी मेंबर्स ने पेड़ पौधों की रक्षा एवं उनकी सुरक्षा का भी वचन दिया।

Advertisement

इस क्लब में कुल 12 मेंबर्स है और इसके टीम लीडर राज कौशिक है जो कि हमेशा पौधारोपण, पौधावितरण ,पौधों की देखभाल एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में अपनी टीम के साथ सदैव सक्रिय रहते हैं ।इस क्लब ने पूरे जिले में अब तक लगभग 1250 से अधिक पौधे विभिन्न विद्यालयों, कॉलेज परिसर, बाड़ी, खेतों के किनारे ,प्लॉट इत्यादि जगहों पर लगाए हैं। इस क्लब की खास बात यह है कि इसमें कक्षा चौथी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं जुड़े हुए हैं।

Advertisement


राज कौशिक सृजन केसरी आयुषी वैष्णव अर्पिता गुप्ता अनुष्का हार्वर्ड आकांक्षा सिंह रणवीर सिंह काव्य सिंह अमन प्रजापति वर्णित रॉय दीपांशु सिंह दिव्यांश सिंह आदि 12 सक्रिय मेंबर है और वह हमेशा साइकिल से ही अपना कार्य करते हैं कभी-कभी तो आठ 10 किलोमीटर की दूरी भी साइकिल से तय कर पौधारोपण करने जाते हैं। इनके सहयोग के लिए टीचर अभिषेक डेविड इनके साथ इनका मार्गदर्शन करते रहते हैं।

इनके पौधारोपण कार्य को एवं अन्य उपलब्धि कार्य को धनौली के महा वनउत्सव सप्ताह पौधारोपण कार्यक्रम में विधायक के के ध्रुव जी द्वारा भी सराहा गया और प्रोत्साहित किया गया ।इस कार्य के अलावा इस क्लब की सप्ताह में दो बार जूम मीटिंग होती है जिसमें बिलासपुर के विशेष अतिथि एवं मेंटर रिसोर्स पर्सन जोड़ते हैं जिसमें पानू हलदर जी पूनम और उत्तम विशेष तौर पर इन बच्चों को प्रेरित करते हुए कैप्टन कूल केलकुलेटर के विषय में जानकारी देते हैं जिसके तहत यह बच्चे कार्बन एमिशन को पर्यावरण में किस तरह से कम किया जा सके उसके ऊपर कार्य कर रहे हैं ।और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।


यह क्लब जिले में अपने आप मे पहला और अनोखा क्लब है जो इस तरह की गतिविधियां आयोजित कर बच्चों का ज्ञान वर्धन एवं उनके अंदर विभिन्न प्रकार की जानकारियों को एकत्रित कर उनका चरित्र निर्माण एवं बौद्धिक विकास कर रहे हैं। क्लब के मेंटर सदस्य विकास त्यागी इन गतिविधियों को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हुए सदैव इनका सहयोग करते है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button