अम्बिकापुर

राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों का उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न…..


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर -(सरगुजा) – राज्य सरकार के मंशानुरूप जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में गठित राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जंप सभा कक्ष में 22 दिसम्बर को सम्पन्न हुई। दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 राजीव गांधी के सपनों को साकार करने के मकसद से ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में राजीव युवा मितान क्लब योजना की शुरुआत की गई है। इसका लक्ष्य युवा प्रतिभाओं को तराशने उन्हें संगठित करने तथा उन्हें उपयुक्त मंच प्रदान करना है।

Advertisement


कार्यक्रम में सम्मिलित मुख्य अतिथियों ने जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में गठित राजीव मितान क्लब से आये पदाधिकारियों को उनके कार्य दायित्वों को अपने व्याख्यान में बखूबी समझाया।मचासीन अतिथियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में चरण बद्ध तरीके से राजीव युवा मितान क्लब गठन किये गये है। इस योजना के तहत रचनात्मक कार्यों के लिए अनुदान राशि दिये जाने की भी प्रावधान किया गया है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल, पर्यावरण के अलावा जरूरतमद लोगों के सहयोग के लिए गुंजाइश की गई है। यह अनुदान राशि प्रत्येक तीन माह में 25 हजार रुपए मितान क्लब को 4 मर्तबा दिया जाना है इस तरह से साल में एक मितान क्लब को लाख रुपए अनुदान राशि दिया जाना है जिसे शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप व्यय करना है।

Advertisement
Advertisement


मंचासीन अतिथियों राजीव मितान क्लब के बारिकियों को विस्तार से बताया। काबिले गौर है कि युवा शक्ति राज्य विकास के लिए निहायत ज़रूरी है। युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने का राजीव मितान क्लब योजना क्रान्तिकारी कार्यक्रम है। आयोजित कार्यक्रम में- छ0ग0 किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं जंप उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विरेंद्र सिंह देव, सत्येन्द्र राय ,मुन्ना पांडेय ( जिला किसान कांग्रेस प्रवक्ता) असफाक खान, अमीत बारी, मकसूद हुसैन,जगरोपन यादव, अजर चौधरी, उत्कर्ष पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी अमृत लाल धुर्वे अपर कलेक्टर, देवेन्द्र सिन्हा गरिमा ठाकुर तहसीलदार, वेदप्रकाश पांडेय जंप सीईओ, पंचायत निरिक्षक वर्मा अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी युवा मितान क्लब के पदाधिकारी सम्मिलित रहे। इस दौरान जंप उपाध्यक्ष सिंह देव ने चयनित हितग्राहियों को जनसमपर्क मद से अनुदान चेक राशि प्रदान किये ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button