बिलासपुर

यूथ हास्टल आफ इंडिया के बिलासपुर (एडहॉक) यूनिट का आयोजन, ट्रेकिंग और बोटिंग कर खुंटाघाट डेम में चलाया सफाई अभियान….

Advertisement

(विजय दानिकर) : बिलासपुर – यूथ हास्टल आफ इंडिया के बिलासपुर (एडहॉक) यूनिट ने खूंटाघाट देवरहा बाबा ट्रैकिंग एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर ट्रेकिंग और बोटिंग का आनंद उठाया।

Advertisement

रतनपुर के खुंटाघाट डेम में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटक स्थल को स्वच्छ रखकर पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक करने रविवार को एक दिवसीय ट्रेकिंग और बोटिंग के स्वच्छता अभियान चलाया गया ट्रेकिंग की शुरूआत पाट बाबा पहाड़ी से की इसमें बड़ी संख्या में कोरबा भिलाई सहित प्रदेश भर के सैलानी शामिल हुए शैलेष शुक्ला ने बताया युवा वर्ग को प्रकृति और लोक संस्कृति से जोड़ने का यह कार्यक्रम है इसमें लोक संस्कृति की छटा बिखेरने कर्मा नृत्य का भी आयोजन ट्रेकिंग और बोटिंग के साथ किया गया है युवा वर्ग छात्र जीवन से इसमें जुड़ते हैं और पूरे जीवन भर इसकी गतिविधियों में शामिल होते रहते है।

Advertisement


कार्यक्रम के समापन पर पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भी शामिल हुए उन्होने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कियाँ इस मौके पर अटल श्रीवास्तव ने कहा यूथ हास्टल एसोशिएशन सामाजिक सौहाद्र को लेकर प्रदेश भर में काम कर रही हैँ इसमें युवाओं को जोड़कर सृजनात्मक कार्य किए जा रहे हैँ समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाली गतिविधियों में पर्यटन मंडल भी हर तरह से सहयोग करेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button