• Dr CV Raman Portal Header Ad
देश

कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता, सवर्णों को भी… बोलीं उमा भारती

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश में चुनावी साल के दौरान ‘माई का लाल’ का मुद्दा एक बार फिर सामने आया है. शिवराज सिंह चौहान के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने यह नारा छेड़ा है. सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने मंच से कहा कि ‘कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोमवार को भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान आरक्षण का खुलकर समर्थन किया. पिछड़ा वर्ग के एक कार्यक्रम में कहा कि ओबीसी को सरकारी नौकरी में 27% आरक्षण मिलना चाहिए. एससी-एसटी के अलावा गरीब सवर्णों का भी आरक्षण होना चाहिए. यह व्यवस्था सिर्फ तब बदले जब एसटी-एससी खुद बोले कि उन्हें आरक्षण नहीं चाहिए

Advertisement

आरक्षण पर अपनी बात रखते हुए उमा भारती ने कहा कि ‘पूरे देश को एक होना चाहिए इस मसले को लेकर कि ओबीसी का आरक्षण होना चाहिए, एसटी-एससी का आरक्षण होना चाहिए. सरकारी नौकरियों में ओबीसी का 27% आरक्षण होना चाहिए. गरीब सवर्णों का भी 10% आरक्षण होना चाहिए. मैंने कई ब्राह्मणों और वैश्य वर्ग के लोगों को बहुत गरीब देखा है.

उन्होंने कहा कि या तो इस देश की व्यवस्था ही ऐसी हो जाए कि आरक्षण की स्थिति ही न रहे. वो स्थिति तब आएगी जब एसटी-एससी खुद कहेंगे कि हमें आरक्षण नहीं चाहिए. उसके पहले यह स्थिति खत्म नहीं की जा सकती. कोई माई का लाल आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता. जब तक समाज में एक भी व्यक्ति अधिकरों से वंचित रहेगा तब तक आरक्षण खत्म नहीं हो सकता

Advertisement

गलत क्या है, अगर दोनों एक जैसी बात करें’

उमा से कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि शिवराज ने भी 2018 में यही कहा था तो उमा भारती ने कहा कि ‘इसमें गलत क्या है. अगर दोनों एक जैसी बात करें तो अच्छी बात है.’ बता दें कि साल 2018 में शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि ‘हमारे होते हुए कोई ताकत, कोई माई का लाल आरक्षण समाप्त नहीं कर सकता’. उसके बाद चुनाव के दौरान सवर्ण वर्ग ने उनके बयान का जमकर विरोध किया था.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button