देश

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा टला सुरक्षा बलों ने बरामद की 5 किलो आइईडी

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : श्रीनगर : सुरक्षाबलों की सतर्कता और मजबूत खुफिया तंत्र ने एक बार फिर कश्मीर घाटी में एक बहुत बड़े हादसे को टाल दिया। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए श्रीनगर हाईवे पर वानपोर इलाके में आइईडी लगा रखी थी। इससे पहले कि आतंकवादी अपनी साजिश में कामयाब होते सुरक्षाबलों के खुफिया तंत्रों ने उन्हें इस साजिश से अवगत करा दिया और तलाशी अभियान के दौरान सड़क किनारे लगाई गई 5 किलो की आइईडी बरामद कर ली गई, उसे मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के पुलवामा पुलिस को यह सूचना मिली कि कुछ आतंकवादी आइईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की फिराक में हैं। बस फिर क्या था। सूचना मिलते ही पुलवामा पुलिस, सेना की 50 आरआर और बीएसएफ की 183 बटालियन का दल श्रीनगर वानपोरा इलाके में पहुंच गया और सड़क पर बिछाई गई आइईडी की तलाश मेंं जुट गया। सुरक्षाबलों ने देखा के मुख्य सड़क के बिलकुल नजदीक मिट्टी नरम है, जैसे उसे अभी-अभी खोदकर बंद किया हो। उपकरणों के जरिए जब जांच की गई तो इस बात की पुष्टि हो गई कि यहीं पर आइईडी बिछाई गई है।

Advertisement

सुरक्षाबलाें ने तुरंत हरकत में आते हुए श्रीनगर वानपोरा मार्ग पर वाहनोें की आवाजाही को रोक दिया और बम निष्क्रिय दस्ते को सूचित किया। कुछ ही समय बाद बम निष्क्रिय दस्ता वहां पहुंच गया और उन्होंने मिट्टी की खुदाई कर आइईडी को बाहर निकाला। आइईडी का वजन करीब पांच किलो था और इसे एक कंटेनर में रखा गया था। सुरक्षाबलों का कहना था कि यदि आतंकवादी अपनी योजना में कामयाब हो जाते और इस मार्ग से गुजरने वाली सुरक्षाबलों की कानवाई इसकी चपेट में आ जाती तो जानमाल का काफी नुकसान होता।

Advertisement

आइईडी को हटाया नहीं जा सकता था, इसीलिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सुरक्षित कर आईइडी को फ्यूज किया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button