देशबड़ी खबर

हिंदी फिल्मों में डेब्यू को लेकर महेश बाबू ने दिया बड़ा बयान….कहा : ‘मुझे बॉलीवुड वाले अफॉर्ड नहीं कर सकते…’

(शशि कोन्हेर): साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू को उनकी एक्टिंग और फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने दक्षिण सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. ऐसे में वो इस बार चर्चा में अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि बॉलीवुड में डेब्यू  को लेकर दिए बयान की वजह से हैडलाइन्स में आ गए है। हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर एक्टर का कहना है कि उन्हें काफी फिल्मों के ऑफर तो आते हैं। मगर उन्हें लगता नहीं है कि उनको को अफॉर्ड कर पाएगा ऐसे में जहां उन्हें अफॉर्ड नहीं किया जा सकता हो वो ऐसी इंडस्ट्री में काम करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते हैं।

Advertisement

महेश बाबू ने साउथ इंडस्ट्री को लेकर कहा कि यहां पर उन्हें स्टारडम और इज्जत दोनों ही मिली है. ये उनके लिए बहुत बड़ी बात है। इसलिए वो अपनी इंडस्ट्री को छोड़कर किसी दूसरी फिल्मों का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।वो हमेशा ही फिल्में करने और बड़ा बनने के लिए बारे में सोचते रहते हैं और उनका सपना भी अब सच हो रहा है. एक्टर कहते हैं कि ‘वो इससे ज्यादा और खुश नहीं हो सकते हैं कि उनका सपना पूरा हो रहा है।

Advertisement

आपको बता दें कि महेश बाबू ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अपने प्रोडक्शन वेंचर ‘मेजर’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बात की है। उन्होंने इस दौरान खुशी जाहिर की कि तेलुगू फिल्म के ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन के साथ ही भारतीय सिनेमा के मायने बदले हैं. वो पैन इंडिया के स्टार नहीं कहलाना चाहते हैं. बल्कि साउथ को बड़ा बनाना चाहते हैं।

Advertisement

साउथ फिल्म ‘मेजर’ को महेश बाबू ने प्रोड्यूस किया है. इस मूवी का ट्रेलर वीडियो बीते दिन ही रिलीज किया गया है। इसमें 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन को दिखाया गया है उनके त्याग और बलिदान के फिल्म के जरिए दिखाने की कोशिश की गई है। इसमें एक्टर अदिवी शेष ने लीड रोल प्ले किया है और उनके अपोजिट एक्ट्रेस सई मांजरेकर हैं. फिल्म का डायरेक्शन शशि किरण टिक्का ने किया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button